पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र में विद्यार्थी व मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में श्रमिक ने पंखे के फंदे से झूल जान दे दी. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित लॉज में रह पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय युवक मिथुन मोदी ने मफलर का फंदा बना कर पंखा से झूल गया. छात्रवास में जिस समय यह घटना घटी, उस समय अधिकतर छात्र घर होली मानने गये थे. जब मकान मालिक रविवार की सुबह लॉज में देखने पहुंचे, तो देखा कि एक कमरे का दरवाजा बंद है, इसके बाद उसने आवाज लगायी, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर उसने रोशनदान से झांक कर देखा, तो पाया कि मिथुन पंखा से झूल रहा था. लॉज मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ अंदर गयी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा. थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान ने बताया कि मृत मिथुन झारखंड स्थित साहिबगंज के बोरिया थाना का रहनेवाला था. यहां वह बीए में पढ़ाई कर रहा था. लॉज मालिक ने पुलिस को बताया कि एक माह पहले ही उसने कमरा किराया पर लिया था.
पत्नी को मैके पहुंचा दी जान
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में बिरूआचक मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले 27 वर्षीय मंतोष कुमार ने पंखा के हूक से झूल कर जान दे दी. मुहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. थानाध्यक्ष मालती कुमारी ने बताया दो दिन पहले ही पत्नी व बच्चे को मैके पहुंचाया था. मंतोष मजदूरी करके जीवनयापन करता था. होलिका दहन की रात उसने आत्महत्या की, सुबह जब कमरा नहीं खुला, तो सोमवार की सुबह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पहुंची पुलिस ने कमरा से शव निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में छानबीन चल रही है.