Advertisement
दो पक्षों में मारपीट और पथराव
बख्तियारपुर : गलतफहमी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. घटना रवाईच गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार देदौर निवासी मिंटू कुमार पत्नी के साथ बाइक से देदौर जा रहे थे. इस दौरान दोनों रवाईच गांव के […]
बख्तियारपुर : गलतफहमी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. घटना रवाईच गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार देदौर निवासी मिंटू कुमार पत्नी के साथ बाइक से देदौर जा रहे थे.
इस दौरान दोनों रवाईच गांव के पास उतरे और गंगा की ओर चले गये. इस बीच वहां मौजूद कोयला दुकानदार संजय कुमार को अकेले युवक- युवती को सुनसान स्थान की ओर जाते देख कुछ गलतफहमी हो गयी, जिसको लेकर वह पूछताछ करने लगे. इसी को लेकर दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी.
इसी बीच मिंटू ने मोबाइल से सूचना दे कई लोगों को वहां बुला लिया और संजय पर पूरी तरह टूट पड़ा. संजय ने भी मोबाइल से अपने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. उसके सूचना पर ग्रामीण भी काफी संख्या में जुट आये और दोनों पक्षों में जम कर रोड़ेबाजी हुई. इस घटना में जहां मिंटू के जख्मी होने की सूचना है.
वहीं दूसरे पक्ष के संजय और अभिषेक भी घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार पीएचसी में िकया गया, लेकिन अभिषेक की हालत नाजुक रहने के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. एक पक्ष से मिंटू कुमार की पत्नी प्रियंका ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement