Advertisement
35 हजार की आबादी झेल रही पानी संकट, सूख रहे हलक
पटना सिटी : अनुमंडल में 24 घंटे के अंदर दो बोरिंगों के खराब होने से दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में रह रही लगभग 35 हजार की आबादी पानी संकट झेल रही है. स्थिति यह है कि उमस रही गरमी में कायम पानी संकट से लोगों के हलक सूखने लगे हैं. लोग पानी की जुगाड़ […]
पटना सिटी : अनुमंडल में 24 घंटे के अंदर दो बोरिंगों के खराब होने से दो दर्जन से अधिक मुहल्लों में रह रही लगभग 35 हजार की आबादी पानी संकट झेल रही है. स्थिति यह है कि उमस रही गरमी में कायम पानी संकट से लोगों के हलक सूखने लगे हैं. लोग पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे हैं.
बताया जाता है कि बबुआगंज स्थिति बोरिंग रविवार से खराब पड़ा है. इस कारण उक्त बोरिंग पंप से जुड़े गायघाट, आलमगंज, पीरबैश, लोहरवा घाट, अग्रवाल टोला, गोसाईं घाट समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी संकट है. इसी प्रकार सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल स्थित बोरिंग पंप भी खराब हो गया है.
इस बोरिंग पंप के खराब होने से गुजरी बाजार, अस्पताल रोड, मोगलपुरा, फौजदारी कुआं, मानस पथ, कोर्ट गश्त पुलिस चौकी मार्ग समेत दर्जन से अधिक मुहल्लों में समस्या हो गयी है. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों बोरिंग पंपों की बिजली लाइन में गड़बड़ी आ गयी है. इसे ठीक करने का काम कराया जा रहा है. मंगलवार तक बोरिंग चालू कर दिया जायेगा. सहायक अभियंता की मानें, तो बबुआगंज बोरिंग पंप पुराना व जर्जर होने की स्थिति में पानी के साथ बालू भी आ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement