21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : वार्ड 15 से अफताब आलम और 17 से खालदा युसूफ निर्विरोध निर्वाचित

शनिवार को निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र अफताब आलम और उनकी पत्नी खालदा युसूफ को मिल गया. खालदा युसूफ फुलवारीशरीफ नगर पर्षद की चेयरमैन हैं और इनके पति आफताब आलम भी पूर्व में चेयरमैन रह चुके हैं. मालूम हो कि फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के वार्ड नंबर 15 से आफताब आलम और वार्ड नंबर […]

शनिवार को निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र अफताब आलम और उनकी पत्नी खालदा युसूफ को मिल गया. खालदा युसूफ फुलवारीशरीफ नगर पर्षद की चेयरमैन हैं और इनके पति आफताब आलम भी पूर्व में चेयरमैन रह चुके हैं. मालूम हो कि फुलवारीशरीफ नगर पर्षद के वार्ड नंबर 15 से आफताब आलम और वार्ड नंबर 17 से खालदा युसूफ के आलावा किसी और प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया.
शनिवार को पटना सदर एसडीओ सह निर्वाची अधिकारी अालोक कुमार ने दोनों पति-पत्नी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र प्रदान किया. इसके बाद दोनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
दानापुर : नगर निकाय चुनाव को लेकर दूसरे दिन शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में दानापुर, खगौल व मनेर के नामांकनपत्रों की संवीक्षा की गयी. खगौल नगर पर्षद के नामांकनपत्रों की संवीक्षा डेढ़ घंटा विलंब से शुरू किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजीव कुमार ने बताया कि दानापुर नगर पर्षद के वार्ड 21 से 40 तक के नामांकनपत्रों की संवीक्षा की गयी है. उन्होंने बताया कि नामांकनपत्रों की संवीक्षा में सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 243 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया है.
खगौल से एक निर्विरोध, तो एक का नामांकन रद्द
खगौल नगर पर्षद के वार्ड 14 से 27 तक के नामांकनपत्रों की संवीक्षा की गयी. वार्ड 12 के प्रत्याशी ऋषि पासवान के शैक्षणिक प्रमाणपत्र में जन्म तिथि 25/9/2001 अंकित है और शपथ पत्र में 1/1/1996 अंकित है. उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल में पाया गया कि ऋषि पासवान की आयु 21 वर्ष से कम है, इसलिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करते हुए उनके नामांकनपत्र को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वार्ड 12 से चिंता देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गयी हैं. उन्होंने बताया कि कुल 109 वैध नामांकनपत्र पाया गया है.
वहीं, मनेर नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर वृंदा लाल ने बताया कि वार्ड 11 से 19 तक के नामांकनपत्रों की संवीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि वार्ड 1 से विद्याद्यर विनोद सिंह, वार्ड 4 से फरीद हुसैन खां, वार्ड 5 से मंजू देवी, वार्ड 6 से प्रिया सुमन मेहता , वार्ड 8 से रेखा राय, वार्ड 9 से उदय शंकर गुप्ता, वार्ड 10 से संजय कुमार , वार्ड 18 से अंजू देवी व वार्ड 19 से रीता देवी ने दो सेटों में नामांकनपत्र दाखिल किया था, जिनका एक सेट नामांकनपत्र रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कुल 102 प्रत्याशियों का नामांकनपत्र वैध पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें