14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हर्ष राज अपहरण कांड में दो सगे भाई गिरफ्तार

दोनों ने पुलिस के सामने उगले कई राज फुलवारीशरीफ/खगौल : बेऊर पुलिस ने रेडियेंट स्कूल के छात्र हर्ष राज अपहरण मामले में मंगलवार की देर रात ब्रहमपुरा स्थित आवास से दो सगे भाइयों भानु प्रकाश और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गिरफ्तार अमन और दीपक की निशानदेही पर इन दोनों भाइयो […]

दोनों ने पुलिस के सामने उगले कई राज
फुलवारीशरीफ/खगौल : बेऊर पुलिस ने रेडियेंट स्कूल के छात्र हर्ष राज अपहरण मामले में मंगलवार की देर रात ब्रहमपुरा स्थित आवास से दो सगे भाइयों भानु प्रकाश और भानु प्रताप को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में गिरफ्तार अमन और दीपक की निशानदेही पर इन दोनों भाइयो की गिरफ्तारी हुई है. अपहरण का मामला खगौल थाने में दर्ज होने के चलते बेऊर पुलिस ने अपहरणकर्ता दोनों भाइयों को खगौल पुलिस को सौंप दिया है.जहां खगौल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
बीएनएस नामक बाइकर्स गैंग के सदस्य भानु प्रताप और भानु प्रकाश ने पुलिस के सामने कई राज उगले. दोनों ने बताया कि आइपीएल क्रिकेट मैच में कमाई करने के लिए सट्टा लगाया था, लेकिन हार गये. इस हार की भरपाई करने के लिए हर्ष राज का अपहरण किया गया. इस कांड में दोनों भाइयों के अलावा अमन और दीपक भी शामिल थे.
दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि हर्ष राज को मुक्त करने के लिए दो लाख रुपये की फिरौती मिलती, तो उस रुपये से बाइक व कैमरा खरीदते और सट्टा में हार गये रुपये की भरपाई करते. दोनों भाइयों ने यह भी बताया कि बेऊर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र के भी अपहरण की साजिश कर रहे थे. वह छात्र उनका पड़ोसी भी है. पिछले महीने फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर गांव के निकट एक कोचिंग संस्थान पर गोलीबारी करने में इसी बीएनएस गैंग का हाथ था. इस गोलीबारी में दोनों भाई भी शामिल थे.
क्या है मामला
मंगलवार को 12 बजे दिन में खगौल-दानापुर सड़क स्थित रेडियेंट स्कूल में आठवीं क्लास के छात्र हर्ष राज का स्कूल के मुख्य गेट से अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ता फिरौती मांगने को लेकर हर्ष को बेऊर अखाड़ा में लाकर एक केबिन में छुपा कर रखे हुए थे, मगर ग्रामीणों के सहयोग से बेऊर पुलिस ने हर्ष को सकुशल बरामद कर अमन और दीपक को गिरफ्तार कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें