पटना: होली में इस बार हुड़दंग करने वाले सावधान हो जायें. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इस कारण किसी को जबरन रंग लगाया या फिर सड़क पर कानून की अवहेलना की,तो सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
राज्य में असामाजिक तत्व व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पिछले 24 घंटे में पुलिस ने 8742 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रविंद्र कुमार ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति ने जबरन रंग लगाने या मारपीट की शिकायत पुलिस से की, तो कार्रवाई चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप होगी. ऐसे में धारा 107,110 और 113 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें थाने लाया जायेगा. जरूरत पड़ी, तो मजिस्ट्रेट के समक्ष उनसे बांड भी भरवाया जायेगा. बांड का उल्लंघन करने पर गिरफ्तारी भी हो सकती है.