10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचेरे भाई की साली को पटना जंकशन पर छोड़ भागा युवक

पटना: शादी का झांसा देकर एक युवक चचेरे भाई की साली को लेकर फरार हो गया. एक सप्ताह तक अपने साथ रखने के बाद उसे पटना जंकशन पर छोड़ दिया. जीआरपी ने इसकी सूचना युवती के घरवालों को दी. लेकिन, घरवालों के आने में देरी होने पर उसे बाल सखा को सौंप दिया, जहां से […]

पटना: शादी का झांसा देकर एक युवक चचेरे भाई की साली को लेकर फरार हो गया. एक सप्ताह तक अपने साथ रखने के बाद उसे पटना जंकशन पर छोड़ दिया. जीआरपी ने इसकी सूचना युवती के घरवालों को दी. लेकिन, घरवालों के आने में देरी होने पर उसे बाल सखा को सौंप दिया, जहां से उसे प्रयास भारती महिला संगठन को सौंपा गया.

भाई के साथ गया ससुराल : सहरसा के स्टेशन के पास रहनेवाला हरेंद्र कुमार फरवरी में अपने चचेरे भाई अविनाश के साथ ससुराल सुपौल गया था. दोनों भाई पांच दिनों तक ससुराल में रहे. इस दौरान अविनाश का संपर्क संपर्क हरेंद्र की साली से हो गया. वह किसी न किसी बहाने भाई की ससुराल आता रहा. 7 मार्च को जब हरेंद्र की ससुराल में कोई नहीं था, तो वह युवती को लेकर फरार हो गया. अविनाश एक सप्ताह तक उसे लेकर पटना के विभिन्न जगहों पर घूमता रहा. युवती ने उस पर शादी का दबाव डालना शुरू किया.

इस दौरान वह बहाना बनाता रहा. लेकिन, जब वह लगातार दबाव डालने लगी, तो दिल्ली जाने का बहाने उसे स्टेशन पर लेकर आया. वह टिकट लेने के बहाने गया और नहीं लौटा. काफी देर तक जब अविनाश नहीं आया, तो युवती ने उसकी तलाश स्टेशन परिसर व टिकट कार्यालय में की. लेकिन, वह नहीं मिला. इस दौरान युवती पर जीआरपी की नजर पड़ी. वह उसे पकड़ कर जीआरपी थाने लायी.

प्रेमी के साथ रहने की जिद : जीआरपी ने युवती से उसके परिजनों का नाम व पता पूछा. लेकिन, उसने नाम बताने से इनकार कर दिया. इस दौरान महिला पुलिस ने उस पर दबाव डाल कर उसके अभिभावकों की जानकारी ली. युवती के बारे में सूचना उसके परिजनों को दी. युवती ने घर जाने से मना कर दिया और अविनाश के साथ रहने की जिद करने लगी. इसको देखते हुए जीआरपी ने उसे बाल सखा को सौंप दिया, जहां से उसे प्रयास भारती भेज दिया गया. इस संबंध में जीआरपी प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि युवती के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. उनके आने पर युवती को सौंपा जायेगा. साथ ही अविनाश के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें