पटना: जक्कनपुर थाने के न्यू यारपुर के झुनझुन महल के रहनेवाले बीबीए छात्र आदित्य उर्फ आकाश की आत्महत्या के मामले में उसके पिता दिनेश सिंह (कनीय अभियंता पथ निर्माण विभाग) के बयान पर गर्दनीबाग थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
पिता ने पुलिस को बयान दिया था कि न्यू डाकबंगला रोड स्थित एक निजी संस्थान में उनका बेटा बीबीए का कोर्स कर रहा था और उसे कुछ दिन पहले ही संस्थान प्रशासन द्वारा बिना अभिभावकों को सूचित किये ही आदित्य को निलंबित कर दिया था. उसके बाद से वह उदास रहने लगा था और उसी के कारण उसने आत्महत्या कर ली.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. मामला दर्ज होने के बाद सचिवालय डीएसपी डा मो. शिबली नोमानी शुक्रवार को आदित्य के आवास पर पहुंचे और उसके परिजनों से पूरे मामले पर विस्तार से बात की. पुलिस ने परिजनों को उचित कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है.