पटना : बिहार में अधिकतम तापमान में कमी आने से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिलने के साथ मौसम पूर्वानुमान में आंशिक बादल छाए रहने सहित वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने अथवा धूल भरी आंधी आने की संभावना जतायी गयी है. पटना स्थित मौसम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार की राजधानी पटना का अधिकतम तापमान कल के 37.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में आज न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रदेश में आज गया जिला में अधिक तापमान कल के 43.1 डिग्री सेल्सियस की तुलना में आज 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि तथा न्यूनतम तापमान 26.9 रिकार्ड किया गया. बिहार के अन्य प्रमुख जिलों भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान क्रमश: 37.0 और 34.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.6 और 23.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान मुख्य रुप से मौसम के शुष्क रहने के साथ प्रदेश में अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में पटना, गया, पूर्णिया एवं भागलपुर में आंशिक तौर पर बादल छाए रहने सहित वर्षा, गरज के साथ छींटे पड़ने अथवा धूल भरी आंधी आने की संभावना जतायी गयी है.