Advertisement
निशाने पर नीट : मास्टरमाइंड फरार, पीएमसीएच और एनएमसीएच में सेटिंग के बड़े खिलाड़ी
हाइटेक प्लानिंग कर कई छात्रों से वसूले करोड़ों, छानबीन जारी गिरफ्तार किये गये सभी लोगों का निकाला जायेगा सीडीआर पटना : नीट का पेपर लीक कराने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड अभी पटना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. गिरफ्तार किये गये गुर्गों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मास्टरमाइंड के नाम का […]
हाइटेक प्लानिंग कर कई छात्रों से वसूले करोड़ों, छानबीन जारी
गिरफ्तार किये गये सभी लोगों का निकाला जायेगा सीडीआर
पटना : नीट का पेपर लीक कराने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड अभी पटना पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. गिरफ्तार किये गये गुर्गों से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मास्टरमाइंड के नाम का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो मास्टरमांइड एक डॉक्टर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस की पड़ताल जारी है. अगर मास्टरमाइंड को लेकर शक सही निकलता है, ताे पीएमसीएच और एनएमसीएच से कुछ बड़े चेहरे भी पुलिस के चंगुल में आ सकते हैं. पटना पुलिस गिरफ्तार किये गये लोगोें को दोबारा रिमांड पर लेगी. इसके अलावा इनके मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला जायेगा. इसके जरिये पटना पुलिस बड़ा खुलासा करसकती है. फिलहाल पुलिस ने मास्टरमाइंड के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है.
एक छात्र से करीब 10 लाख रुपये वसूले गये : नीट की परीक्षा पास कराने के नाम पर कई छात्रों से मास्टरमांइड ने सेटिंग की. पेपर और आंसर दोनों उपलब्ध कराने के नाम पर एक छात्र से करीब 10 लाख रुपये वसूले गये थे. इस तरह से कई छात्रों से सेटिंग कर करोड़ों रुपये वसूले गये हैं.
हालांकि, पकड़े गये छात्र अभी पूरा सच नहीं उगल रहे हैं. पूछताछ जारी है. जिस तरह से केंद्राधीक्षक की मिलीभगत सामने आयी है उससे साफ है कि सेटिंग काफी हाइलेवल पर हुई है. रुपयों का बड़ा खेल हुआ है. पटना पुलिस का कहना है कि पूरी तरह से छानबीन की जायेगी कि कितने लोग इसमें शामिल हैं, किससे पैसे वसूले गये हैं.
सीबीएसइ की टीम पहुंची पुलिस कार्यालय : पटना पुलिस ने जब नीट की परीक्षा में सेटिंग करने वाले गैंग को पकड़ा तो सीबीएसइ को जानकारी दी. इसके बाद सीबीएसइ के अधिकारी पटना पुलिस कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान अधिकारियाें ने पूरी जानकारी प्राप्त की. बरामद सामान को देखा. केंद्राधीक्षक की संलिप्पता की पूरी जानकारी ली. नीट की परीक्षा आयोजित कराने वाले सीबीएसइ अधिकारियों के भी इस घटना से होश उड़े हुए हैं.
शातिरों ने रची थी बिना सील तोड़े पेपर लीक कराने की साजिश : इस बार गहरी साजिश रची गयी थी. केंद्राधीक्षक की मिलीभगत से लेबर व कर्मचारी बता कर तीन छात्रों को उस गाड़ी में बैठा दिया गया था, जिससे पेपर सेंटर तक पहुंचना था. ये लोग बॉक्स का सील नहीं तोड़ते, बल्कि उसका कब्जा उखाड़ कर पेपर निकालते और फिर टेप लगाकर बॉक्स को बंद कर देते. चूंकि सेंटर पर सबकुछ सेट था, इसलिए वहां प्रक्रिया के तहत सील तोड़ा जाता और पेपर निकाला जाता.
सिक्युरिटी पिकअप गाड़ी और कार जब्त
पुलिस ने सिक्युरिटी गाड़ी के अलावा एक और कार बरामद की है. यह कार केनरा बैंक के पास से बरामद की गयी है. जो छात्र पकड़े गये हैं, सभी इसी कार से बैंक पहुंचे थे. इसके बाद कार से उतर कर सिक्युरिटी गाड़ी में बैठ गये, जिसमें पेपर था. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. यह गाड़ी किसकी है, इसकी जांच हो रही है.
बीएसएससी मामले में गुड्डू गिरफ्तार! : पटना पुलिस ने गुड्डू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. यह नालंदा का रहने वाला है और यह उसी संजीव उर्फ गुरु का बेटा बताया जा रहा है, जिसकी तलाश बीएसएससी मामले में अब तक हो रही है. हालांकि, पुलिस ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों की मानें तो गुड्डू से पूछताछ की जा रही है, अगर इसकी निशानदेही पर संजीव गिरफ्तार होता है, तो बीएसएससी मामले में कुछ और राज सामने आयेंगे.
बिहार, बंगाल व झारखंड के छात्रों से थी सेटिंग
नीट का पेपर लीक कराने में जुटे गैंग के लोगों ने बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल और झारखंड के छात्रों के साथ सेंटिंग की थी. इन लोगों से मोटी रकम ली गयी थी. सेटिंग वाले छात्रों को परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र और उत्तर ये लोग उपलब्ध करा देते. पटना पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इसमें काफी लोग शामिल हैं, पूछताछ जारी है. पूरे गैंग को दबोचने की तैयारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement