Advertisement
आचार संहिता का डंडा, पार्षद तरुणा सहित दो पर प्राथमिकी
पटना : नगर निकाय चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करनेवाले उम्मीदवारों पर जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गयी है. रविवार को ऐसे ही दो मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बेऊर थाने में उम्मीदवार आलोक कुमार के विरुद्ध व खाजेकलां थाना में वर्तमान पार्षद तरुणा राय के विरुद्ध प्राथमिकी […]
पटना : नगर निकाय चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहित का उल्लंघन करनेवाले उम्मीदवारों पर जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गयी है. रविवार को ऐसे ही दो मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बेऊर थाने में उम्मीदवार आलोक कुमार के विरुद्ध व खाजेकलां थाना में वर्तमान पार्षद तरुणा राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
धावा दल की रिपोर्ट के मुताबिक आचार संहिता लागू होने के बावजूद आलोक कुमार ने मोहल्ले में बैनर-पोस्टर लगा रखा था. वहीं, वार्ड पार्षद 65 की तरुणा राय के विरुद्ध आरोप लगाया गया है कि नीम घाट श्रीवास्तव गली में बोरिंग एवं पानी का नल जगह-जगह लगाया जा रहा है. लोगों द्वारा धावा दल को जानकारी मिली कि कार्य दो-तीन दिन से कराया जा रहा है और पार्षद का नाम भी पत्थर पर लिखा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद एसडीओ ने मामले की छानबीन करायी और उसके बाद दोनों पर मामला दर्ज कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement