10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे आयेगी संगत

बंद है हरिमंदिर गली से गुरुघर आने का द्वार पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हरिमंदिर गली से तख्त साहिब आने का द्वार तीन माह से भी अधिक समय से बंद है. दरअसल चौक थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल फोन पर बीते 28 फरवरी को […]

बंद है हरिमंदिर गली से गुरुघर आने का द्वार
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में हरिमंदिर गली से तख्त साहिब आने का द्वार तीन माह से भी अधिक समय से बंद है. दरअसल चौक थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल फोन पर बीते 28 फरवरी को मैसेज आया, जिसमें लिखा था गुरुद्वारा को 24 घंटे के अंदर टाइम बम से उड़ा दिया जायेगा.
इसकी धमकी के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से हरिमंदिर गली व बाड़े की गली स्थित तख्त साहिब आने के रास्तों को बंद कर दिया था. इसके बाद एकमात्र मार्ग अशोक राजपथ स्थित मुख्य द्वार से तख्त साहिब में आने की अनुमति दी गयी. इतना नहीं नहीं वाहनों के तख्त साहिब परिसर में लाने पर रोक लगा दी गयी थी. हालांकि, धमकी प्रकरण का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने मार्च में ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद भी सुरक्षा के लिहाज से गेट अब तक नहीं खुला है. हरिमंदिर गली मार्ग बंद रहने की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी बाल लीला गुरुद्वारा में ठहरे संगतों को उठानी पड़ती है.
इधर, तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस बल तैनात कर गेट खोलने का प्रशासन को प्रस्ताव दिया गया है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक अनुमति नहीं मिली है. इस वजह से सुरक्षा के लिहाज से गेट को बंद रखा गया है. वे भी मानते हैं कि संगत को इससे परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें