Advertisement
ड्रोन का मालिक सामने आया, अनुसंधान जारी
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर सात स्थित पार्क में गुरुवार की देर शाम मिले ड्रोन की जांच- पड़ताल पुलिस टीम कर रही है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि मिले ड्रोन का मालिक सौरव नामक युवक है, जो अमरनाथ मंदिर के पास का रहनेवाला है. युवक ने […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र की बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के सेक्टर सात स्थित पार्क में गुरुवार की देर शाम मिले ड्रोन की जांच- पड़ताल पुलिस टीम कर रही है. थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि मिले ड्रोन का मालिक सौरव नामक युवक है, जो अमरनाथ मंदिर के पास का रहनेवाला है.
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने 11 हजार रुपये में ड्रोन को खरीदा था. गुरुवार को वह जांच कर रहा था, तभी तेज हवा चली और ड्रोन सेक्टर सात के पार्क में आ गिरा . हालांकि, शुक्रवार को एएसपी हरि मोहन शुक्ला भी थाना पहुंचे और ड्रोन की जांच- पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि मिले ड्रोन की जांच के लिए एटीएस व बम निरोध दस्ता भी आया था.
इन लोगों की जांच रिपोर्ट मिलने व वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल ड्रोन थाना में रखा गया है. बताते चलें कि गुरुवार की देर शाम पार्क में ड्रोन के गिरने के बाद अफरा-तफरी मच गयी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement