21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोतवाली थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से एक दर्जन से अधिक जब्त गाड़ियां जलीं

कोतवाली थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से एक दर्जन से अधिक जब्त गाड़ियां जलीं पटना : कोतवाली थाना परिसर में जब्त कर रखी गयी करीब एक दर्जन से अधिक कार व बाइक जल कर खाक हो गयी. गुरुवार को शाम सात बजे यह घटना हुई. इससे कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर […]

कोतवाली थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से एक दर्जन से अधिक जब्त गाड़ियां जलीं
पटना : कोतवाली थाना परिसर में जब्त कर रखी गयी करीब एक दर्जन से अधिक कार व बाइक जल कर खाक हो गयी. गुरुवार को शाम सात बजे यह घटना हुई. इससे कोतवाली थाने में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को फोन किया गया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पूर्व ही आग ने भयावह रूप ले लिया था.
इसके बाद पटना फायर स्टेशन व सचिवालय फायर स्टेशन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बिजली के तार गिरने से आग लगी थी.
जब्त गाड़ियों के स्थल पर सूखे पत्ते व प्लास्टिक का अंबार था. शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले इसमें आग लगी. धीरे-धीरे आग की चपेट में यहां पड़ी गाड़ियां व लकड़ी के ठेले आ गये. 20 से 25 मिनट के अंदर आग ने भीषण रूप ले लिया. ये गाड़ियां कई साल से रखी थीं. पहले यह गाड़ियां पूरे परिसर में बिखरी पड़ी थीं, लेकिन हाल के दिनों में इन गाड़ियों को कोतवाली थाना परिसर के उत्तरी तरफ के दीवार से सटा कर रखी गयी थी. गाड़ियों की संख्या काफी थी, इसलिए एक गाड़ी के ऊपर दूसरी गाड़ी रखी गयी थी.
गाड़ियों के बीच से आग की लपटें जब बाहर निकलने लगी तो सभी का ध्यान इस ओर गया. आग धीरे-धीरे बढ़ने लगी तो थानाध्यक्ष रमाशंकर व अन्य पुलिस पदाधिकारी तुरंत ही थाने से निकल कर परिसर की ओर भागे. लेकिन, तब तक वहां पर आग काफी बढ़ चुकी थी और गाड़ियां धूं-धूं कर जल रही थीं.
कोतवाली थाना परिसर में गाड़ियों में आग लगने की घटना के बाद पहले जाम की स्थिति हो गयी. लेकिन धीरे-धीरे उन वाहनों को निकाला गया और फिर डाकबंगला से आयकर गोलंबर की ओर और आयकर गोलंबर से डाकबंगला की ओर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे रूट से जाने की इजाजत दी गयी. आग बुझने के बाद फिर से यातायात को सामान्य कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें