Advertisement
एनएच पर थमती रही रफ्तार
पटना सिटी : नएच व गांधी सेतु पर कायम वाहनों का दबाव का असर गुरुवार को भी दिखा. स्थिति यह थी कि जाम ने राहगीरों को इस गरमी में खूब परेशान किया. दरअसल सुबह से ही दिन भर रुक-रुक कर एनएच पर दीदारगंज से लेकर मीठापुर बस स्टैंड के बीच सुबह से ही जाम की […]
पटना सिटी : नएच व गांधी सेतु पर कायम वाहनों का दबाव का असर गुरुवार को भी दिखा. स्थिति यह थी कि जाम ने राहगीरों को इस गरमी में खूब परेशान किया. दरअसल सुबह से ही दिन भर रुक-रुक कर एनएच पर दीदारगंज से लेकर मीठापुर बस स्टैंड के बीच सुबह से ही जाम की समस्या बनी थी. इसका असर महात्मा गांधी सेतु पर भी पड़ा. सेतु पर वाहन सरकते रहे़
जीरो माइल जाम होने की वजह से सेतु पर जाम की स्थिति कायम थी. हालांकि, सबसे ज्यादा परेशानी पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर थी. गांधी सेतु के पाया संख्या 46 से 38 के बीच में परिचालन एक लेन हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग पर होता है. इस कारण पहले से ही जाम की समस्या रहती है. उस पर वाहनों के दबाव बढ़ने से परेशानी और बढ़ गयी. इतना ही नहीं जाम का असर पटना-मसौढ़ी रोड व पुरानी बाइपास रोड में भी दिखा.
इन दोनों मार्गों पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आ रही थीं. जाम की वजह से सफर करनेवाले कामोवेश हर एक यात्री को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
पीपा पुल पर रहा दबाव : हाजीपुर से पटना आनेवाले छोटे वाहनों का दबाव पीपा पुल पर भी दिखा. स्थिति यह थी कि पीपा पर कायम दबाव से गायघाट, गुड़ की मंडी रोड, कुम्हरार व अगमकुआं उपरि सेतु के साथ पुरानी बाइपास में जाम की स्थिति दिखी. जाम में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement