7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता रिपोर्ट- 2017 में बिहार की स्थिति बेहद खराब : पटना 262वें और बिहारशरीफ 147वें पायदान पर

पटना : केंद्र सरकार की ओर से देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद गुरुवार को स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी गयी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के शहरों की स्थिति बेहद खराब है. 434 शहरों की सूची में टॉप 250 में बिहार का सिर्फ एक शहर बिहारशरीफ […]

पटना : केंद्र सरकार की ओर से देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद गुरुवार को स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी गयी है. स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के शहरों की स्थिति बेहद खराब है. 434 शहरों की सूची में टॉप 250 में बिहार का सिर्फ एक शहर बिहारशरीफ शामिल है. जबकि राजधानी पटना262वेंपायदानपर हैं. इससूची में बिहार का कोई भी शहर पहले 100 में स्थान बनाने में नाकाम रहा है. देश के 10 सबसे गंदे शहरों में बिहार के दो शहर, बगहा तीसरे और कटिहार पांचवें स्थान पर है. स्वच्छ शहरों की सूची में टॉप 100 में पटना के शामिल नहीं रहने पर पटना के नगर आयुक्त अभिषेक कुमार ने निराशा जतायी है.

बता दें कि आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी कर दियाहै. रिपोर्ट में बिहार का कोई भी शहर सौवें पायदान पर भी अपना स्थान नहीं बना सका है. मतलब साफ है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार के शहरों की स्थिति बेहद खराब है. बिहार के शहरों की बात करें तो बिहारशरीफ की सबसे अच्छी रैंकिंग 147 है जबकि पटना 262वें पायदन पर है. 434 शहरों की रैंकिंग में बगहा का नंबर 432 और कटिहार का 430वां है.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज एक कार्यक्रम में रैंकिंग के अनुसार शहरों की सूची जारी की. स्वच्छ भारत की रेस में इंदौर नंबर वन बन गया है. इसके बाद नंबर दो पर भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ही है. वहीं गुजरात के शहरों की रैंकिंग भी अच्छी रही है. देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है.

स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 : इंदौर, भोपाल सबसे साफ, गोंडा सबसे गंदा, चास झारखंड का सबसे साफ शहर

बिहार के शहरों की रैंकिंग
शहर रैकिंग

बिहारशरीफ – 147
किशनगंज – 257
पटना – 262
बेतिया – 270
हाजीपुर – 272
भागलपुर -275
सासाराम -278
बोधगया -293
मुजफ्फरपुर – 304
जहानाबाद -307
बक्सर -327
डेहरी -334
पूर्णिया -342
मोतिहारी -348
दरभंगा – 356
औरंगाबाद – 357
गया – 362
सीवान – 376
आरा – 390
दानापुर – 391
सहरसा – 396
बेगूसराय – 404
जमालपुर – 414
मुंगेर – 415
छपरा – 422
कटिहार – 430
बगहा – 432

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें