9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, हंगामा

सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस चला रही है अभियान पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप बुधवार की शाम पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वाहन चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. यातायात थाना के समीप सड़क जाम किये वाहन चालकों का […]

सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने के लिए पुलिस चला रही है अभियान
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के समीप बुधवार की शाम पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए वाहन चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. यातायात थाना के समीप सड़क जाम किये वाहन चालकों का आरोप है कि सड़क किनारे खड़े वाहन चालकों को हटाने के बहाने पुलिस उनसे अवैध वसूली कर रही थी, जिसका विरोध करने पर चालकों के साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की.
लगभग एक घंटे तक जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सड़क जाम से एनएच व गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन का गणित बिगड़ गया था. हालांकि हंगामा व सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, यातायात थानाध्यक्ष रवींद्र राम और बाइपास थाना का गश्ती दल पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
वाहनों को हटाने के क्रम में दारोगा पर लगा आरोप : यातायात थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार लग रहे जाम को देखते हुए, दारोगा आलोक प्रसाद सड़क किनारे खड़े ट्रक व मालवाहक वाहनों को हटाने का काम कर रहे थे. इसी क्रम में कुछ वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गयी, पुलिस की ओर से वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को देख चालकों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर विरोध शुरू कर दिया. दारोगा आलोक प्रसाद का कहना है कि एक चालक की सिपाही से बकझक होने पर डंडे से पीटा, जिसका विरोध करते हुए अवैध वसूली का गलत आरोप लगा हंगामा किया गया.
हंगामा के दरम्यान जब्त किये गये कुछ वाहनों को चालक लेकर चलते बने. हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. जाम की वजह से एनएच व गांधी सेतु पर शाम को फिर जाम लग गया, जिसे सामान्य होने में लगभग दो घंटे का समय लगा.
बताते चलें कि इससे पहले भी लगभग दो माह पूर्व यातायात थाना पर चालकों की ओर से अवैध वसूली का आरोप लगा हंगामा किया गया था. उस समय ट्रांसपोर्ट नगर में वसूली करने का आरोप लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें