Advertisement
पटना : बच्चा चोर की अफवाह पर बवाल, कार में तोड़-फोड़
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रानगर में बच्चा चोर की अफवाह के बाद लोगों ने कार पर पथराव किया. डर कर कार चालक व एक युवक कार में पांच बच्चियों को छोड़ कर वहां से फरार हो गया. लोगों ने पूरी तरह समझ लिया कि वे लोग बच्चा चोर थे. पांचों बच्चियों को मुहल्ले वालों […]
पटना : पाटलिपुत्र थाने के इंद्रानगर में बच्चा चोर की अफवाह के बाद लोगों ने कार पर पथराव किया. डर कर कार चालक व एक युवक कार में पांच बच्चियों को छोड़ कर वहां से फरार हो गया. लोगों ने पूरी तरह समझ लिया कि वे लोग बच्चा चोर थे. पांचों बच्चियों को मुहल्ले वालों ने कार से बाहर निकाला और बगल के एक दुकान में बैठाया और इसके बाद कार के शीशे को ईंट-पत्त्थर से चकनाचूर कर दिया और उसे इंद्रानगर नाले में ढ़केल दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर पाटलिपुत्र पुलिस की टीम पहुंची और पांचों बच्चियों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित थाना पर ले आयी. जहां असलियत की जानकारी हुई. बच्चियों के परिजन थाने पर पहुंच गये थे. परिजनों में से एक पूर्वी बोरिंग केनाल रोड पहलवान मार्केट के समीप के रहने वाले कमल राय ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके भतीजे की शादी मैनपुरा में थी और उनके ही लोग कार से बच्चियों को वहां ले जा रहे थे. इसी बीच यह घटना हो गयी और वे लोग वहां पहुंचे.
कार चालक व युवक डर के मारे वहां से हो गये फरार
इधर इस मामले में यह संभावना जतायी जा रही है कि राजापुर मैनपुरा की ओर कार चालक नहीं ले जाने के बजाये वह इंद्रानगर वाली गली में प्रवेश कर गया. उसे प्रवेश करता देख कर एक परिजन को शक हुआ और चालक को सही रास्ता बताने के लिए उसके पीछे दौड़ा.
कार में एक युवक भी बैठा हुआ था और उसने भी चिल्ला कर उक्त परिजन को आवाज लगाने लगा. मुहल्ले को लगा कि उक्त कार चालक बच्चे को लेकर भाग रहा है और बच्चा भी चिल्ला रहा है. इसके बाद लोगों ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान किसी ने कार पर पत्त्थर फेंक दिया. कार चालक व युवक डर के मारे वहां से फरार हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. कार में तोड़-फोड़ कर नाले में डाल दिया. स्थानीय लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement