पटना : दिल्ली में एमएस व एमडी की परीक्षा में गोरखधंधा करने के आरोप में दिल्ली में पकड़े गये डॉक्टर अतुल वत्स के पटना स्थित घर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची और मामले की जांच की. अतुल का घर श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के के गांधी नगर स्थित शशि विला अपार्टमेंट में है.
गिरफ्तारी के पूर्व भी 15 दिन पहले दिल्ली क्राइम ब्रांच की पुलिस उसे खोजने के लिए पहुंची थी लेकिन वह फरार मिला था. इसके साथ बनारस के अभिषेक को भी पकड़ा गया था. वहां की पुलिस यहां से जुड़े अतुल वत्स के तार को खंगालने आयी थी, लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस को शक है कि अतुल के साथ पटना के और भी डॉक्टर शामिल हैं. कई डॉक्टरों के नामों की भी जानकारी दी है. उन्हें पकड़ने के लिए पटना में भी छापेमारी की गयी. एमएस व एमडी की परीक्षा के दौरान कंप्यूटर के साॅफ्टवेयर में बदलाव कर कई लोगों को परीक्षा पास करा लाखों की कमाई की गयी थी.