10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोप बेकार, भ्रष्टाचार में डूबे हो सरकार: मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर शुक्रवार को तीखे हमले किये. लालू प्रसाद के यह कहने पर कि सुशील मोदी पर बोफोर्स तोप से फायरिंग (आरोपों की बौछार) करेंगे, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘तोप-तमंचा हैं बेकार, गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हो […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर शुक्रवार को तीखे हमले किये. लालू प्रसाद के यह कहने पर कि सुशील मोदी पर बोफोर्स तोप से फायरिंग (आरोपों की बौछार) करेंगे, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘तोप-तमंचा हैं बेकार, गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हो सरकार.’ मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लालू प्रसाद की तुलना राॅबर्ट वाड्रा से की. कहा कि लालू प्रसाद बिहार के राॅबर्ट वाड्रा हैं. जिस प्रकार वाड्रा ने हरियाणा में जो कुछ किया, वहीं काम लालू प्रसाद ने बिहार में किया है.
इसके पहले सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि केवल कांति सिंह और रघुनाथ झा ऐसे राजनेता नहीं हैं, जिन्होंने मंत्री पद के लिए अपनी जमीन लालू प्रसाद के परिवार के नाम कर दी. प्रेमचंद गुप्ता को भी राज्यसभा सदस्य और मंत्री बनने की कीमत लालू प्रसाद के परिवार को अपनी करोड़ों की जमीन और खानदानी कंपनी देकर चुकानी पड़ी.
मोदी ने पूछा कि पटना में सात लाख वर्ग फुट में बन रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल की जमीन को अाखिर प्रेमचंद गुप्ता ने लालू परिवार को क्यों सौंप दिया? लालू प्रसाद बताएं कि हरियाणा के रहनेवाले प्रेमचंद गुप्ता में ऐसी कौन-सी खासियत थी कि उन्हें पांच बार राज्यसभा सदस्य और पांच साल तक केंद्र में मंत्री बना कर रखा? क्या इन सब की कीमत जमीन और कंपनी सौंप कर उन्होंने अदा नहीं की है?
होटल के बदले जो दो एकड़ जमीन हर्ष कोचर से लालू प्रसाद ने प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को लिखवायी थी, 10 साल बाद वह जमीन और कंपनी राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी के कब्जे में कैसे आ गयी? उसी जमीन पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी कर सात मंजिला मॉल बनाया जा रहा है, जिसकी जमीन सहित कीमत करीब 800 करोड़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें