पटना: पटना विवि सीनेट की बैठक में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. बजट पर सदस्यों के बीच बहस हुई. बैठक में सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा व जय नारायण कुमार ने न सिर्फ प्रस्तावित बजट पर आपत्ति दर्ज कर उसे संशोधित करने की मांग की बल्कि बजट की प्रतियों को फाड़ कर सीनेट हॉल में फेंक दिया. सदस्यों ने बजट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया और संशोधित बजट को पास कराने के लिए दोबारा बैठक बुलाने की भी मांग की.
हालात इतने बिगड़ गये कि उत्तेजित सदस्यों को निकालने के लिए गार्ड तक बुलाया गया, लेकिन फिर विधायक व सीनेट सदस्य अरुण कुमार सिन्हा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दूसरी तरफ सीनेट हॉल के बाहर भी छात्रों ने घंटों जोरदार प्रदर्शन व हंगामा किया.
प्रदर्शनकारी छात्र संघ चुनाव कराने व बीएड में फीस बढ़ोत्तरी का जम कर विरोध कर रहे थे. इससे पूर्व सीनेट सदस्य वीएस दूबे ने भी बजट में कई तरह की खामियां गिनायी और कहा गया कि इसमें जो प्रावधान किये गये हैं उससे छात्रों के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया जा सकता और उसमें संशोधन की जरूरत है. कुलपति ने अध्यक्षीय अभिभाषण दिया और प्रतिकुलपति ने बजट अभिभाषण पढ़ा. सर्वसम्मति से 373 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव पास किया गया जो 345 करोड़ रुपये घाटे का बजट है. बैठक में कहा गया कि बजट में जो जरूरी संशोधन है वह बाद में किये जायेंगे और उसे सरकार को भेजा जायेगा.