21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट पर स्थित जमीन को लेकर मारपीट, फायरिंग में दो जख्मी

पटना सिटी: विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करने को लेकर कायम तनातनी के बीच बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से झगड़- झंझट के बीच दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. जख्मी दोनों लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती […]

पटना सिटी: विवादित जमीन पर निर्माण कार्य करने को लेकर कायम तनातनी के बीच बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से झगड़- झंझट के बीच दहशत फैलाने के लिए छह राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये.

जख्मी दोनों लोगों को पुलिस ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के अदरक घाट पर घटी है. डीएसपी ने जमीन पर निर्माण कार्य करने से रोक दिया है. स्थिति यह है कि गंगा तट पर फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी.

घेराबंदी का विरोध
डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गंगा तट पर स्थित आठ बीघा जमीन पर ललन सिंह घेराबंदी के लिए ईंट व निर्माण सामाग्री गिरा कर वहां चहारदीवारी बनाने का काम शुरू किया, तो दूसरे पक्ष के दावेदार वहां पहुंच गये और निर्माण कार्य का विरोध किया. इसी दरम्यान झगड़ा व कहा-सुनी के बीच लाठी -डंडा से मारपीट होने लगी. फिर दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. फायरिंग की घटना में राजू राय व भूलर राय जख्मी हो गये, जबकि मारपीट में कुमार सिंह व वरुण प्रकाश भी जख्मी हो गये. फायरिंग में जख्मी लोगों को पुलिस उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी. डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि गंगा तट पर स्थित आठ बीघा जमीन का विवाद चल रहा है.

उक्त जमीन पर एक पक्ष के ललन सिंह दावेदार हैं, तो दूसरे पक्ष पर घनश्याम राय, हेमलाल राय, पुनीत राय व प्रेम मिश्र अपनी दावेदारी कर रहे हैं. दूसरे पक्ष के दावेदारों का कहना है कि वर्ष 2014 तक की रसीद भी कटायी है. डीएसपी ने बताया कि फायरिंग किसकी ओर से हुई, इसकी अभी जांच चल रही है. जांच के बाद दोषी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी क्योंकि दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने की बात कह रहे हैं. इधर, मारपीट की घटना में जख्मी कुमार सिंह व वरुण प्रकाश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दावेदारों को जमीन के कागजात दिखाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें