Advertisement
सीनियर डॉक्टरों ने संभाली कमान
पटना सिटी : एनएमसीएच की इमरजेंसी गेट के बाहर हड़ताली जूनियर चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल पर गये जू डॉक्टर सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी, आॅपरेशन थियेटर व वार्ड में ड्यूटी से अलग रहे. दूसरी ओर सांकेतिक हड़ताल को देखते हुए अस्पताल में ओपीडी की कमान […]
पटना सिटी : एनएमसीएच की इमरजेंसी गेट के बाहर हड़ताली जूनियर चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. दो दिनों की सांकेतिक हड़ताल पर गये जू डॉक्टर सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी, आॅपरेशन थियेटर व वार्ड में ड्यूटी से अलग रहे. दूसरी ओर सांकेतिक हड़ताल को देखते हुए अस्पताल में ओपीडी की कमान वरीय चिकित्सकों ने संभाल ली.
हड़ताल के बाद सीनियर चिकित्सकों ने लगभग 1500 नये व 500 पुराने मरीजों का उपचार किया. साथ ही लगभग दो दर्जन मरीजों का आॅपरेशन भी अस्पताल में हुआ. अस्पताल की इमरजेंसी में कामकाज सुचारु ढंग से चला. उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि मरीजों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए अस्पताल में 22 चिकित्सकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement