Advertisement
राशन कार्ड के आवेदन के लिए लंबी कतार, हंगामा
कार्यालय में मची रही अफरा-तफरी 10 बजे खुलते हैं काउंटर, लेकिन नौ बजे से ही अनुमंडल कार्यालय पहुंचे लोग भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के दो जवान थे तैनात पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय राशन कार्ड के लिए सोमवार की सुबह से ही आवेदन जमा करने को लेकर लोगों की लंबी कतार लगी […]
कार्यालय में मची रही अफरा-तफरी
10 बजे खुलते हैं काउंटर, लेकिन नौ बजे से ही अनुमंडल कार्यालय पहुंचे लोग
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के दो जवान थे तैनात
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय राशन कार्ड के लिए सोमवार की सुबह से ही आवेदन जमा करने को लेकर लोगों की लंबी कतार लगी थी. चिलचिलाती धूप में महिला, पुरुष आवेदकों की भीड़ इतनी अधिक थी कतार अनुमंडल कार्यालय से बाहर सड़क तक आ गयी थी. भीड़ आपस में धक्का-मुक्की कर रही थी. दरअसल आज फतुहा प्रखंड के उसफा समेत अन्य पंचायत का आवेदन जमा होना था.
सुबह साढ़े 10 बजे काउंटर खुलता है, लेकिन आवेदकों की भीड़ नौ बजे से ही अनुमंडल कार्यालय में पहुंच गयी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो पुलिस बल तैनात थे, जो हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा रहे थे. आवेदन जमा करने का काम साढ़े 10 बजे से लेकर तीन बजे तक होता है. स्थिति यह थी कि भीड़ के कारण कर्मियों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही थी. भीड़ की यह स्थिति चारों काउंटर पर कायम थी.
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन लेने का काम सुचारु ढंग से रोस्टर के अनुसार चल रहा है. जिनका आवेदन लिया गया है, उनको पावती रसीद भी दी जा रही है, ताकि जांच-पड़ताल के उपरांत कार्ड निर्गत किया जा सके. बताते चलें कि लगातार हंगामे की स्थिति के बाद एसडीओ योगेंद्र सिंह ने रोस्टर में परिवर्तन करते हुए चार काउंटर बनवाया, जहां कर्मियों को आवेदन लेने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement