7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ में पढ़ाने वालों के लिए खुलेगा ट्रेनिंग सेंटर

पटना : आइटीआइ केंद्रों में पढ़ानेवाले शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए बिहार में भी ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा. श्रम संसाधन विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. अभी देश में इस तरह के छह ट्रेनिंग सेंटर हैं. बीएड की तरह ही इस सेंटर पर सीटीआइ और एटीआइ की ट्रेनिंग होगी. देश का सातवां और राज्य का […]

पटना : आइटीआइ केंद्रों में पढ़ानेवाले शिक्षकों को ट्रेंड करने के लिए बिहार में भी ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा. श्रम संसाधन विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. अभी देश में इस तरह के छह ट्रेनिंग सेंटर हैं. बीएड की तरह ही इस सेंटर पर सीटीआइ और एटीआइ की ट्रेनिंग होगी. देश का सातवां और राज्य का पहला सेंटर खुलने से आइटीआइ की पढ़ाई में गुणवत्ता आयेगी. राज्य में 1122 आइटीआइ हैं जिनमें 96 सरकारी हैं.
सरकारी आइटीआइ में भी अनुदेशकों की भारी कमी है. बताया जा रहा है कि अधिकतर निजी आइटीआइ में जो अनुदेशक हैं वो ट्रेंड नहीं हैं. अनुदेशकों की तो कमी है ही. निजी आइटीआइ की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार संकल्पित है. निजी आइटीआइ से मानक के अनुसार सभी तरह की व्यवस्था करने को कहा गया है. अभी निजी आइटीआइ में जो शिक्षक या अनुदेशक हैं वो या तो सामान्य इंजीनियरिंग किये हुए हैं या फिर आटीआइ पास हैं. विशेषज्ञता किसी को हासिल नहीं रहती है. अब सरकार ट्रेंड अनुदेशकों को रखने को कह रही है. अभी कोलकाता, कानपुर, चेन्नई, भुवनेश्वर, मुंबई और दिल्ली में ट्रेनिंग सेंटर हैं जहां आइटीआइ में पढ़ाने वालों को ट्रेंड किया जाता है
इसके लिए दो तरह का कोर्स है. क्राफ्टमैन और एडवांस ट्रेनिंग. ट्रेनिंग सेंटर केंद्र सरकार के सहयोग से खुलेगा. राज्य सरकार अब इंटर स्तर की मान्यता देने की दिशा में आवश्यक औपचारिकता पूरी कर रही है. सरकारी और निजी आइटीआइ में दो लाख से अधिक सीटें हैं. आने वाले दो साल में राज्य सरकार सभी अनुमंडल में सामान्य और सभी जिले में महिला आइटीआइ खोलने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें