Facebook पर प्यार, इजहार हुआ तो निकली एक बच्चे की मां
शनिवार को छात्राओं ने शिक्षक द्वारा की गयी अश्लील हरकत के बारे में अपनी मां और गांव के लोगों को बताया, तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उक्त शिक्षक को विद्यालय से बाहर निकालने की मांग करने लगे. कुछ ग्रामीण विद्यालय में घुस कर शिक्षक के साथ मारपीट करने लगे. यह देख कुछ और शिक्षकों ने सूचना दनियावां थाने को दी.
मौके पर पहुंची दनियावां थाने की पुलिस ने विद्यालय में घुसे ग्रामीणों को बहार निकाला और शिक्षक को थाना ले जाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण उग्र होने लगे. भीड़ को बेकाबू होते देख थानाध्यक्ष ने डीएसपी को सूचना दी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी अनोज कुमार फतुहा और शाहजहांपुर की पुलिस के साथ पीर बढ़ौना पहुंचे. जहां किसी तरह ग्रामीणों की भीड़ को काबू में कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने लाया और छात्राओं के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया. इस संबंध में शिक्षक से पूछा गया, तो उसने अपने पर लगाये गये आरोप को गलत बताया़