पटना: कंकड़बाग थाने के नवरत्नपुर में चुन्नु कुमार के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालिका उषा सिन्हा व ग्राहक फजल अहमद (मेहंदीगंज) को पकड़ लिया. जिस समय पुलिस ने छापेमारी की, उस समय दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे. कमरे से पुलिस ने शराब की कई बोतल, कंडोम व अन्य सामान को बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि एसएसपी मनु महाराज को वहां सेक्स रैकेट चलने की जानकारी मिली थी और उनके निर्देश पर कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने छापेमारी कर सभी को पकड़ लिया.
शराब व कबाब की व्यवस्था
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमरे के अंदर शराब के साथ कबाब की भी व्यवस्था थी. रैकेट संचालिका उषा सिन्हा सारी व्यवस्था करती थी. इसके बदले में ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे देने पड़ते थे. बताया जाता है कि एक ग्राहक से एक से डेढ़ हजार रुपये वसूले जाते थे. यही नहीं, पुलिस ने उषा सिन्हा के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है. उसमें कई लोगों के मोबाइल नंबर मिल हैं. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि वे लोग भी सेक्स रैकेट से जुड़े हैं और महिला संचालिका की सेवा लेते रहे हैं.