पटना: नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने मंगलवार को कार्यपालक पदाधिकारियों व राजस्व पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि एक-एक मुहल्ले व वार्ड का भ्रमण करें.
इस दौरान चिह्न्ति करें कि कहां-कहां जलजमाव हो सकता है और इससे निबटने के लिए क्या तैयारी की जा सकती है. एक सप्ताह में पूरी सूची तैयार कर लें, ताकि मॉनसून के दौरान जलजमाव न हो. वर्तमान में भी नाला जाम होने की वजह से कई मोहल्लों में जलजमाव है. वहां से शीघ्र जलनिकासी कराएं और इसके स्थायी समाधान के लिए क्या किया जा सकता है, इसकी विस्तृत रिपोर्ट निगम मुख्यालय को दें, ताकि योजना बनायी जा सके. इसके साथ ही आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होनेवाला है और लक्ष्य के अनुरूप होल्डिंग टैक्स की वसूली नहीं की गयी है.
रोजाना लक्ष्य निर्धारित कर होल्डिंग टैक्स की वसूली करें. कार्यपालक पदाधिकारी कर संग्राहकों व राजस्व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित कराएं. बैठक में सभी कार्यपालक पदाधिकारी व राजस्व पदाधिकारी उपस्थित थे.