पटना :आरजेडी से निष्कासितबिहारमें मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को 25 दिन बाद आज बेउर जेल से रिहा कर दिया गया. 27 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद थे. बेउर जेल के अधिकारियों ने बताया कि मधेपुरा से सांसद ने 19 अप्रैल को पटनापटनाहाई कोर्ट से जमानत ले ली थी. उन्हें आज रिहा किया गया. जेल के बाहर मौजूद यादव के समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की.
लालू की ओर से रखा गया पक्ष, चारा घोटाले के आरसी 64 मामले में फैसला सुरक्षित
जेल से सीधा गये मोतिहारी
जनाधिकार पार्टी के प्रमुख जेल से सीधा मोतिहारी गये. जहांउन्होंने चीनी मिल कर्मचारी संघ के दो कर्मचारियोंनरेश व सूरज के परिजनों से मिले. पप्पू यादव ने कहाकि इन दोनों की कुरबानी बेकार नहीं जायेगी. बिहार व केंद्र सरकार मिल खोलवाने में विफल है. उन्हाेंने कहा, लोग गांधी जी के नाम राजनीति कर रहे है. अब यह लड़ाई मैं लड़ूंगाऔर किसानों की आवाज लोकसभा में उठाउंगा. उन्होंने परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भी दी. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पास इन दोनों परिवारों से मिलने का वक्त नहीं है. लेकिन, मुझे लगा कि सीधे इन परिवारों का दुख बांटने आना चाहिए.”
महागंठबंधन सरकार की नीतियों के खिलाफ किया था प्रदर्शन
मालूम हो कि पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ पिछले महीने 27 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में महागंठबंधन सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस कर्मियों के बीच पत्थरबाजी हुई थी, जिसके बाद लाठीचार्ज हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए. 27मार्च को ही रात में इस मामले में पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया और बेउर जेल भेज दिया था. पप्पू यादव ने तब कहा था कि उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं, डीएसपी शिवली नोमानी ने कहा था कि सांसद के खिलाफ गैर जमानती वारंट है, कानून के तहत कार्रवाई की गयी है.