10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीवीएस शो रूम और किराना दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरी की वारदात, लोगों में रोष फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ एनएच-98 के निकट खोजाई ईमली में चोरों ने किराना दुकान का करकट उखाड़ कर हजारों रुपये सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना बुधवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार प्रमोद कुमार रोज की तरह दुकान बंद करके अपने […]

नहीं थम रही चोरी की वारदात, लोगों में रोष
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ एनएच-98 के निकट खोजाई ईमली में चोरों ने किराना दुकान का करकट उखाड़ कर हजारों रुपये सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये. घटना बुधवार की देर रात की है. जानकारी के मुताबिक दुकानदार प्रमोद कुमार रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर कन्हैया नगर चले गये. चोरों ने उनकी दुकान का करकट उखाड़ कर पांच हजार नकद समेत कीमती सामान लेकर फरार हो गये.
चार दिन पूर्व थाना से महज चंद कदम दूर आरएस टीवीएस शो रूम से दो लाख नकद और गाड़ी के कागजात चोर ले भागे थे. इस बात का खुलासा गुरुवार को हुआ. घटना की जानकारी थाने को दी गयी है.
शो रूम के संचालक रजी अहमद ने बताया कि जिस अंदाज में कुछ माह पहले प्रखंड गेट के निकट मनोज कुमार के टीवी शो रूम में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था ठीक उसी तरह उनके शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया. शातिर चोरों ने मास्टर चाबी का प्रयोग करके टीवीएस शो रूम का ताला खोल दिया और दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व बिड़ला काॅलोनी स्थित एमआर मनोज कुमार के घर से चोरों ने तेरह लाख का जेवर और दो लाख नकद चुरा लिये थे. इसी काॅलोनी में स्पेशल ब्रांच सचिवालय में पदस्थापित इंस्पेक्टर मदन पांडेय के घर से कुछ दिन पहले चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया था और पांच लाख के जेवर लेकर चंपत हो गये थे. फुलवारीशरीफ में लगातार हो रही चोरी से लोग डरे हुए हैं.
अब तक पुलिस ने किसी भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं किया है. पुलिस केवल रटी- रटाई बात अनुसंधान जारी कह कर रही है. चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होने से लोगों मंें रोष है.
मसौढ़ी . गौरीचक के उसफा गांव के युवक को पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र खुलवाने के नाम पर ऑनलाइन कंपनी द्वारा 75 हजार की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है .इस संबंध में ठगी के शिकार युवक उसफा निवासी पवन कुमार ने कोलकाता की कंपनी मेसर्स बुक सीएसपी ऑनलाइन के खिलाफ गौरीचक थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है .
पवन ने पुलिस को बताया की उसने कंपनी की साइट पर 22 मार्च को पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र के लिये आवेदन दिया था , जिसमें उससे 15,600 रुपये निबंधन के लिए मांगे गये थे. मांगी गयी रकम को पवन कुमार ने अपने मोबाइल के भीम एप्स से कंपनी के एसबीआइ खाता में जमा करा दिया .दूसरे दिन एक बार फिर फोन आया और उससे सेटेलमेंट खाता ओपन करने के लिए 40 हजार की मांग की गयी . इस बार भी पवन ने मांगी गयी रकम को 29 मार्च को जमा करा दिया .
इसके कुछ दिन बाद एक बार और पवन से 20 हजार रुपये जमा करवाये गये .इधर, पैसा जमा करने के बाद भी दस दिनों तक कोई भी जवाब नहीं आया, तो पवन ने उक्त कंपनी के नंबर पर फोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी कंपनी से लेनी चाही , लेकिन कंपनी के लोगों द्वारा टालमटोल करना शुरू कर दिया गया .माजरा समझ में आने के बाद पवन ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया गया .
इधर, पवन द्वारा बार- बार किये जा रहे फोन के बाद कंपनी के लोगों द्वारा पवन को उल्टे धमकी दी जाने लगी. इससे आहत पवन ने उक्त कंपनी के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी .थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पुलिस छानबीन कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें