14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बतख मियां के परिवार को किया सम्मानित

पटना. महात्मा गांधी के चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरे होने पर पिछड़ा मुसलिम संगठन ने अंगरेजों द्वारा महात्मा गांधी को जान से मारने के षड्यंत्र को असफल बनाने वाले बतख मियां अंसारी के पौत्र कलाम अंसारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को इंकम टैक्स गोलंबर स्थित बिहार प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में विशेष […]

पटना. महात्मा गांधी के चंपारण यात्रा के सौ वर्ष पूरे होने पर पिछड़ा मुसलिम संगठन ने अंगरेजों द्वारा महात्मा गांधी को जान से मारने के षड्यंत्र को असफल बनाने वाले बतख मियां अंसारी के पौत्र कलाम अंसारी सहित परिवार के अन्य सदस्यों को इंकम टैक्स गोलंबर स्थित बिहार प्रशासनिक भवन में आयोजित समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया. इस अवसर पर बतख मियां अंसारी के पौत्र कलाम अंसारी ने कहा कि वे जहां राज्य सरकार द्वारा चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोहों से उनके परिवार को दूर रखने एवं सम्मानित न किये जाने से हतप्रभ व क्षुब्ध हैं.
वहीं, पिछड़ा मुसलिम संगठन द्वारा सम्मानित किए जाने को वे सबसे बड़ा सम्मान समझते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को जब वे गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा से समक्ष परिवार सहित धरना पर थे तो पटना के जिलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उनसे मिलने आये और यह समझाने का प्रयास किया कि राज्य सरकार केवल स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें