Advertisement
… प्रेम का धाग तुझसे बांधा
मेहंदीपुर बालाजी का गुणगान उत्सव आरंभ पटना सिटी : …मेरा संकट कट गया बाला जी दरबार में, … प्रेम का धाग तुझसे बांधा कभी टूटे ना, … थारे झांज, नगारा बाजे रे मेहंदीपुर के मंदिर में आदि भजनों के बीच रविवार को श्री मेहंदीपुर बालाजी का गुणगान उत्सव सनातन धर्म भवन में हुआ. राधेश्याम परिवार […]
मेहंदीपुर बालाजी का गुणगान उत्सव आरंभ
पटना सिटी : …मेरा संकट कट गया बाला जी दरबार में, … प्रेम का धाग तुझसे बांधा कभी टूटे ना, … थारे झांज, नगारा बाजे रे मेहंदीपुर के मंदिर में आदि भजनों के बीच रविवार को श्री मेहंदीपुर बालाजी का गुणगान उत्सव सनातन धर्म भवन में हुआ. राधेश्याम परिवार द्वारा आयोजित सप्तम गुणगान उत्सव में आचार्य हरिकांत झा की देख-रेख में यजमान शंकर सरावगी व पत्नी सारिका सरावगी ने पूजा की.
मौके पर मेहंदीपुर बालाजी का शृंगार, अखंड ज्योति व छप्पन भोग अर्पित किया गया. रवि शर्मा सूरज के स्वर में 501 महिलाओं ने सामूहिक तौर पर सुंदर कांड का पाठ किया. इसमें लघु नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई. भजन संध्या में शीतल पांडे व गोविंद शर्मा ने भजनों की रस गंगा बहायी. आयोजन में रमेश चंद्र गुप्त, सुमन रस्तोगी, शिव प्रसाद मोदी, विजय गुप्ता, पवन झुनझुनवाला, घनश्याम अग्रवाल, चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला व अशोक बुबना को सम्मानित किया गया. आयोजन को लेकर संस्थापिका शोभा गुप्ता, चक्रेश अग्रवाल, अनूप पोद्दार, संजीव देवड़ा, सरोज जायसवाल, चंदन अग्रवाल, पंकज लोयलका, नारायण सुल्तानिया, कविता अरोड़ा आदि सक्रिय थे.
पानी, जलजमाव व कचरा उठाव के सुधरे हालात
निगम चुनाव के जरिये एक ऐसी नगर सरकार बने जो कर दे शहर को शानदार. इसके लिए प्रभात खबर ने एक नयी पहल की है. इसके तहत अब प्रत्येक रविवार को प्रभात खबर चौपाल का आयोजन होगा. पहला चौपाल वार्ड 22 के बोरिंग रोड स्थित जल पर्षद कार्यालय में लगाय गया. इसमें इलाके के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस चौपाल में लोगों ने अपनी बात बड़ी बेबाकी से रखी. कुछ लोगों ने पार्षद के काम को सराहा, तो कुछ ने निगम के कामकाज और उसकी लापरवाही की बातें कहीं.
कुछ ने डोर-टू-डोर कचरा उठाव की शुरुआत होने के बावजूद हर घर से कचरा उठाव नहीं होने का हवाला दिया. वहीं, कुछ ने आनंदपुरी नाले की उड़ाही, अन्य नालों की उड़ाही, वार्ड की सफाई से लेकर, सड़क जाम और अतिक्रमण तक के मुद्दे पर अपनी बात को रखा. लोगों की शिकायत पर स्थानीय पार्षद संजीव कुमार और सफाई निरीक्षक अमित कुमार ने अपने स्तर से हल होनेवाले मुद्दों पर जवाब दिया. निगम चुनाव के पहले प्रभात खबर की इस पहल को लोगों ने जमकर सराहा.
निगम ने हाल ही के दिनों में शहर के 55 वार्डों से डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम शुरू किया है. निगम का दावा है कि अब सभी वार्डों के घरों से कचरे का कलेक्शन किया जाता है.
मगर प्रभात खबर के चौपाल में सबसे पहला जो सवाल उठा, वो डोर-टू-डोर कचरा उठाव की व्यवस्था पर ही था. लोगों ने कहा कि कचरा उठाव की शुरुआत भले ही एक सप्ताह पहले हुई हो, मगर वार्ड में अभी तक 50% घरों से भी कचरा का उठाव नहीं किया जाता, जो निजी एजेंसी काम कर रही है. उसके पास संसाधन नहीं है. बेहद छोटा डस्टबीन है. कचरा उठाने वाला सिटी तो बजाता है, लेकिन घर के दरवाजे पर पहले से कचरा रखने पर ही कचरा का उठाव करता है. कई घरों को लोग छोड़ देते हैं. लोगों को कहना था कि ऐसी व्यवस्था ठीक नहीं है.
शहर में प्लास्टिक की बिक्री, उत्पादन और संग्रहण पर रोक लगनी चाहिए. चौपाल में लोगों ने अपनी बात में इस एजेंडे को भी शामिल किया था. उनका कहना था कि नगर निगम का प्लास्टिक पर रोक अभियान केवल दिखावा है. दो तीन माह में कभी कभार निगम की टीम प्लास्टिक पर रोक की जांच करने निकलती है. कुछ लोगों पर जुर्माना भी लगाया जाता है और फिर ऐसे ही निगम की टीम लौट जाती है और इसका असर जमीन पर कुछ नहीं दिखता. लोगों का तर्क था कि प्लास्टिक के कचरे से ही नाला जाम की समस्या आती है. मैनहोल और कैचपीट में प्लास्टिक जाकर फंसता है और बारिश के समय में जलजमाव की समस्या पैदा होती है. साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को भी नुकसान होता है.
लोग व्यवस्था पर एक-एक कर प्रश्न उठा रहे थे. उनका कहना था कि बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहे से लेकर एएन कॉलेज पानी टंकी और दूसरी तरफ राजापुर पुल तक मुख्य सड़कों पर जाम की समस्या है. नगर निगम इनको छोटे से प्रयास के साथ दूर कर सकती है. मगर ध्यान नहीं दिया जाता. पार्किंग से लेकर सड़क के किनारों तक लोगों ने अपनी दुकानें लगा रखी है. शाम के समय अतिक्रमण और बढ़ जाता है.
केवल बोरिंग रोड चौराहे से पानी टंकी ,न्यू पाटलिपुत्र तक आने में एक घंटा लग जाता है. अगर किसी को शाम के समय डाकबंगला चौराहे से बोरिंग रोड या पानी टंकी आना हो, तो नहीं जा सकता की कितना समय लगेगा. लोगों ने कहा कि हमें ऐसी नगर सरकार चाहिए, जो अतिक्रमण को स्थायी तौर पर हटाये.
सबसे अधिक लोगों ने पानी की सप्लाइ, जर्जर पाइप लाइन व जलजमाव की समस्या को दूर करने को लेकर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसी नगर सरकार चाहिए, जो सबसे पहले पेयजल की समस्या को दूर करें. पूरे शहर में पेयजल सप्लाइ की योजना को पूरा किया जाये.
इसके अलावे जलजमाव की व्यवस्था को दूर करने के लिए शहर के पुराने ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाये. नये नाले बनवाये जायें. सीवरेज सिस्टम को ठीक किया जाये. बरसात के दिनों में होनेवाले जलजमाव के समय तुरंत पानी को निकाला जाये. शहर में बोरिंग और पाइपलाइन के हालात ठीक नहीं है. अाजादी के समय की आधी-अधूरी व्यवस्था है. ड्रेनेज का कोई प्लान नहीं है. कहीं का पानी कहीं जाता है, जो बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement