14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर बाइपास जाम

फुलवारीशरीफ: मतदाता सूची में हेरा-फेरी की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से खफा सैकड़ों लोगों ने शनिवार को न्यू बाइपास सड़क को रामकृष्ण नगर के खेमनीचक के पास जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क जाम हो जाने से इस मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयीं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मतदाता […]

फुलवारीशरीफ: मतदाता सूची में हेरा-फेरी की शिकायत पर सुनवाई नहीं होने से खफा सैकड़ों लोगों ने शनिवार को न्यू बाइपास सड़क को रामकृष्ण नगर के खेमनीचक के पास जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. सड़क जाम हो जाने से इस मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयीं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि मतदाता सूची में दबदबावाले प्रत्याशियों द्वारा रसूख का नाजायज फायदा उठाते हुए भारी संख्या में लोगों का नाम इधर -से- उधर कर दिया गया है. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे रामकृष्णा नगर थानेदार रंजन कुमार ने लोगों का समझा कर जाम समाप्त कराया़.
मतदाता सूची में सुधार नहीं होने पर वोट बहिष्कार
पटना सिटी: वार्ड संख्या 70 के मतदाताओं की बैठक नगला में विनय महतो की अध्यक्षता व ओम प्रकाश गुप्ता के संचालन में हुई. इसमें प्रशासन की ओर से वार्ड संख्या 70 के बूथ संख्या 259 मध्य विद्यालय नगला के वोटर जिनकी संख्या 883 है, उनको वार्ड संख्या 67 के बूथ संख्या 15 जो नेहरू टोला में पड़ता है, उसमें नाम जोड़ा गया है. इसको लेकर चुनाव आयुक्त से लेकर एसडीओ तक आपत्ति दर्ज की गयी है. इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर सुधार नहीं हुआ, तो वो चुनाव में
वोट बहिष्कार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें