थोड़ी ही देर में जब आग ने विकराल रूप लेना शुरू किया और लोगों ने हल्ला करके इसकी जानकारी दी, तो फिर चालक ने हिम्मत दिखायी और आग लगी ट्रक को सड़क से हटा कर बगल के एक मैदान तक ले गया और फिर वहां छोड़ कर भाग गया. इधर आग लगी ट्रक को जलते हुए देख कर लोगों के बीच भी अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
लोगों की काफी भीड़ जुट गयी और सूचना मिलने पर कंकड़बाग फायर स्टेशन की दो गाड़ियां वहां पहुंचीं और आग पर काबू पाया. ट्रक पर लदी झाड़ू जल चुकी थी और ट्रक को भी हल्का नुकसान हुआ था.