Advertisement
एसएसपी ने सुनीं समस्याएं, दिये निर्देश
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को अपने चैंबर के बजाय बाहर में ही फरियादियों की समस्याओं को सुना और कई थानाध्यक्षों को डांट पिलायी. मनेर थानाध्यक्ष को उन्होंने एक आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट कर दिया कि वे तब तक छुट्टी पर नहीं जायेंगे, जब तक की आरोपित को […]
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने गुरुवार को अपने चैंबर के बजाय बाहर में ही फरियादियों की समस्याओं को सुना और कई थानाध्यक्षों को डांट पिलायी. मनेर थानाध्यक्ष को उन्होंने एक आरोपित को पकड़ने का निर्देश दिया. साथ ही स्पष्ट कर दिया कि वे तब तक छुट्टी पर नहीं जायेंगे, जब तक की आरोपित को वे पकड़ नहीं लेते हैं. इसके साथ ही अन्य थानाध्यक्षों को तुरंत ही कार्रवाई कर शाम तक उसकी रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया. वे खुद ही सभी फरियादियों की कुरसी तक गये और उनके आवेदन को लिया और फिर उस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को दिया.
ये मामले भी सामने आये
जक्कनपुर की कौशल्या देवी को उसके ही बेटों ने पीटा था और वह शिकायत करने पहुंची थी. एसएसपी ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को तुरंत ही उसके बेटों को पकड़ कर थाना लाने का निर्देश दिया.
पटना सिटी की एक लड़की के साथ दो युवक हमेशा छेड़खानी करते थे. एसएसपी ने तुरंत ही दोनों युवकों को पकड़ने व प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.
पटना : शाहपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र राय व अन्य पुलिसकर्मियों ने बुधवार की देर रात शंकरपुर गांव में कृष्णा राय की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी, बच्चों व साला रंजीत कुमार की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. पुलिस द्वारा की गयी पिटाई के विरोध में गुरुवार को गांव की दर्जनों महिलाएं एसएसपी मनु महाराज के कार्यालय पहुंच गयीं और शरीर पर चोट के निशान को दिखाया. इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही सिटी एसपी पश्चिमी रवींद्र कुमार को अपने कार्यालय में बुलाया और उन्हें तुरंत ही सारे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement