Advertisement
दर्जनों छात्रों को पकड़ कर जेल भेजा, लेकिन स्थिति नहीं बदली
पटना : पटना विश्वविद्यालय जहां एक समय पढ़ाई के लिए पूरे देश में जाना जाता था, अब वही विवि और उसके हॉस्टल आपराधिक घटनाओं मसलन मारपीट, बमबाजी, फायरिंग, छेड़खानी के लिए जाना जाने लगा है. खास कर पटना कॉलेज के हॉस्टल मिंटो, जैकशन, सैदपुर, न्यू, इकबाल और बीएन कॉलेज का छात्रावास असामाजिक तत्वों के अड्डे […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय जहां एक समय पढ़ाई के लिए पूरे देश में जाना जाता था, अब वही विवि और उसके हॉस्टल आपराधिक घटनाओं मसलन मारपीट, बमबाजी, फायरिंग, छेड़खानी के लिए जाना जाने लगा है. खास कर पटना कॉलेज के हॉस्टल मिंटो, जैकशन, सैदपुर, न्यू, इकबाल और बीएन कॉलेज का छात्रावास असामाजिक तत्वों के अड्डे के रूप में जाना जाता है. पुलिस ने कई बार इन छात्रावास के दर्जनों छात्रों को पकड़ कर जेल भेजा, लेकिन स्थिति नहीं बदली.
पुलिस द्वारा छापेमारी के बाद सभी छात्र अपने-अपने कमरे को बंद कर वहां से फरार हो जाते थे. चूंकि इन छात्रावासों में सभी अवैध तरीके से रहते थे, जिस कारण पुलिस को नाम व पते की जानकारी नहीं हो पाती थी. सैदपुर छात्रावास के छात्रों द्वारा भी कई बार मारपीट, छेड़खानी का मामला प्रकाश में आ चुका है. इस छात्रावास को भी खाली कराया गया था. कुछ दिन तक पुलिस कैंप करती रही, लेकिन जैसे ही हटी, फिर से असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement