Advertisement
शहर में कल हो सकती है हल्की बारिश
पटना : स्थानीय प्रभावों के चलते शनिवार को शहर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि शहर के आसमान में एक सिस्टम डेवलप हो रहा है, जो प्रभावी हुआ, तो आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके […]
पटना : स्थानीय प्रभावों के चलते शनिवार को शहर में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि शहर के आसमान में एक सिस्टम डेवलप हो रहा है, जो प्रभावी हुआ, तो आंधी के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है. इसके बाद 18 से 21 मई के बीच भी हल्की बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.
गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा. आनंद शंकर ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों तक तापमान कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा. पूर्वी हवाओं के चलने से आर्द्रता बनेगी, जिससे अधिक गरमी महसूस होगी. उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल शहर में लू जैसे आसार नहीं नजर आ रहे हैं. जब तक पश्चिमी हवाओं का बहना शुरू नहीं होगा, तब तक लू जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement