Advertisement
बाबा चौहरमल मंदिर का होगा विकास: महेश्वर
मोकामा : राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों तथा पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है. घोसवरी चाराडीह स्थित चौहरमल मंदिर का भी विकास किया जायेगा तथा मेला परिसर में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. बाबा चौहरमल संघर्ष के प्रतीक थे तथा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए समाज को […]
मोकामा : राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों तथा पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थलों के विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है. घोसवरी चाराडीह स्थित चौहरमल मंदिर का भी विकास किया जायेगा तथा मेला परिसर में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
बाबा चौहरमल संघर्ष के प्रतीक थे तथा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए समाज को गोलबंद करने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उक्त बातें सूबे के नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने मोकामा टाल के घोसवरी चाराडीह में आयोजित बाबा चौहरमल महोत्सव में मंगलवार को लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. नगर विकास मंत्री ने कहा कि शराबबंदी के कारण समाज के सभी वर्गों में खुशहाली आयी है. इसका सीधा असर भी दिखता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छोटी आबादीवाले टोलों को भी पक्की सड़क से जोड़ने तथा हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सभा की अध्यक्षता पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने की.
धन्यवाद ज्ञापन अनामिका पासवान ने किया. ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने चौहरमल भवन बनाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि समाज के सभी लोगों के सहयोग से इसका निर्माण किया जायेगा. राजगीर के विधायक रवि ज्योति ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ी पूंजी होती है और शिक्षा के व्यापक प्रचार-प्रसार से ही समाज में उन्नति आयेगी. हम की प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा कि दलित समाज को आगे आने के लिए शिक्षा को अपनाना होगा .
बाबा चौहरमल संघर्ष के प्रतीक थे और संघर्ष से ही सफलता मिलेगी. सभा को पूनम पासवान, वार्ड पार्षद राजेश पासवान, पैजना के प्रेम पासवान, ध्रुव पासवान, पवींद्र पासवान, केदार पासवान आदि ने संबोधित किया. मोकामा के चौहरमल द्वार के पास मोकामा के वार्ड पार्षद राजेश पासवान और शंभूनाथ दास के नेतृत्व में लोगों ने नेताओं का स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement