पटना : होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल ने सात स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है. इनमें पटना से मुंबई, पटना से दिल्ली, पटना से अहमदाबाद व गुवाहटी-वाराणसी ट्रेन को पटना रेल खंड के रास्ते परिचालित किया जा रहा है. होली स्पेशल ट्रेनों में 01053 ट्रेन 15 मार्च को दो बज कर पांच मिनट पर मुंबई से खुलेगी और 7.45 बजे पटना पहुंचेगी. यही ट्रेन 01054 रविवार को चार बजे मुंबई के लिए खुली. यह ट्रेन 16 मार्च को भी जायेगी. मुंबई रूट की यह ट्रेन 23 कोच की है.
09412 ट्रेन 11 मार्च को 9.45 बजे अहमदाबाद के लिए खुलेगी. यह ट्रेन 18 कोच की है. 05653 ट्रेन गुहाटी-वाराणसी 15 और 22 मार्च को परिचालित होगी. गुवाहाटी से इसका समय 4.45 बजे है और 1.30 बजे पटना पहुंचेगी. 05652 ट्रेन वाराणसी से 17 व 23 मार्च को गुवाहाटी के लिए खुलेगी. 04004 ट्रेन नयी दिल्ली से 11,13,15,18,20,22,25,27,29 मार्च को 11.05 बजे दिल्ली को रवाना होगी. दिल्ली में यह ट्रेन 3.05 बजे पटना पहुंचेगी, जबकि 04003 ट्रेन 12,14,16,19,21,23,26,28,30 मार्च को पटना से 12.55 बजे खुलेगी. दिल्ली में यह ट्रेन 17.15 बजे पहुंचेगी.