पटना : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह बिहार दौरे पर हैं. मंगलवार सुबह रमण सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे. सीएम नीतीश ने रमण सिंह को नाश्ते का आमंत्रण दिया था. नीतीश कुमार के साथ नाश्ता करने के बाद रमण सिंह मुंगेर योग पीठ के लिए रवाना हो जायेंगे. इससे पूर्व सोमवार को डॉ. रमण सिंह सोमवार देर शाम पटना पहुंचे. राजभवन में ठहरे डॉ. सिंह ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर एक कार्यक्रम में भाग लेने बिहार आये हैं. वे मंगलवार को मुंगेर जायेंगे. जहां उनके योग आश्रम में आयोजित समारोह में भाग लेने की सूचना है.
राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर मुख्यमंत्री डॉ सिंह का स्वागत किया. मुख्यमंत्री राजभवन में ही विश्राम किये. मुख्यमंत्री डॉ सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी वीणा सिंह भी आयी हुई हैं. डॉ सिंह से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मिलने आये.