Advertisement
पीजी मैट : 107 सीटों की हुई काउंसेलिंग, 78 सीटें फुल
पटना : प्रदेश के सात सरकारी मेडिकल काॅलेजों में पीजी मैट के तहत नामांकन लेने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से काउंसेलिंग की गयी. पहले 107 सीटों के लिए काउंसेलिंग हुई. इसमें 78 सीटें भर गयी. इसमें क्लिनिकल की सारी 72 सीटों पर नामांकन हुआ. इसके अलावे डिप्लोमा कोर्स की […]
पटना : प्रदेश के सात सरकारी मेडिकल काॅलेजों में पीजी मैट के तहत नामांकन लेने के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से काउंसेलिंग की गयी. पहले 107 सीटों के लिए काउंसेलिंग हुई. इसमें 78 सीटें भर गयी. इसमें क्लिनिकल की सारी 72 सीटों पर नामांकन हुआ. इसके अलावे डिप्लोमा कोर्स की छह सीटों पर नामांकन लिये गये.
काउंसेलिंग के पहले दिन सामान्य वर्ग के 105 और दो दिव्यांग अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. बाकी बची 29 सीटों पर नामांकन के लिए काउंसेलिंग मंगलवार को होगी. ज्ञात हो कि सामान्य वर्ग के 105 अभ्यर्थियों में पांच अभ्यर्थी अनुपस्थित थे.
29 सीटों पर नामांकन के लिए बुलाया गया 150 अभ्यर्थियों को : पीजी मैट में नामांकन के लिए आयोजित काउंसेलिंग के लिए मंगलवार को 150 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. नामांकन के लिए अब 29 सीटें ही बची है.
क्लिनिकल की सारी सीटें भर चुकी है. अब नॉन क्लिनिकल यानी एनाटोनी, बाॅयोकेमेस्ट्री, माइक्रो बायोलॉजी आदि सीटों पर नामांकन ली जायेगी. बीसीइसीइ के ओएसडी अनिल सिन्हा ने बताया कि सारे नामांकन सात सरकारी मेडिकल कॉलेजों के लिए ही हुए हैं. अभ्यर्थियों ने एक भी प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन नहीं लिया. क्लिनिकल कोर्स में सामान्य वर्ग की सारी सीटें भर गयी है. मंगलवार को काउंसेलिंग सुबह दस बजे से आयोजित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement