14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही 21 दिनों के अंदर होगा पुलिस वेरिफिकेशन का काम

बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स में सदस्यों से मिले क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पटना : जल्द ही 21 दिनों के अंदर होगा पुलिस वेरिफिकेशन का काम. इस पर मंत्रालय में तेजी से काम चल रहा है. अभी पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन का काम 35 दिनों में होता है. ये बातेें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को […]

बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स में सदस्यों से मिले क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी
पटना : जल्द ही 21 दिनों के अंदर होगा पुलिस वेरिफिकेशन का काम. इस पर मंत्रालय में तेजी से काम चल रहा है. अभी पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन का काम 35 दिनों में होता है. ये बातेें क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को बिहार चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज में आयोजित एक समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर पासपोर्ट बनाने वाले लाेगों की शिकायत है. उसे ही दूर करने के लिए मंत्रालय पुलिस वेरिफकेशन के प्रयास में जुटा है.
उन्होंने कहा कि पासपोर्ट ऑफिस एवं एसपी आॅफिस ऑन लाइन होने के कारण वेरिफिकेशन का कार्य तुरंत होता है, परंतु थाना ऑनलाइन नहीं होने के कारण कुछ देरी होती है.
सिन्हा ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय हर माह लंबित पुलिस वेरिफिकेशन की सूची एसी को उपलब्ध कराते है ताकि लंबित काम जल्द हो. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए पहले के अपेक्षा काफी सुविधा बढ़ी है एवं पारदर्शिता आयी है. भारत सरकार वसुधा केंद्र के माध्यम से पासपोर्ट बनाने पर विचार कर रही है. हाल में सूबे के चार जिल भागलपुर, मुजफ्फरपुर,सीवान और पूर्णिया में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है. बहुत जल्द गोपालगंज में भी शुरू होनेवाला है. दक्षिण बिहार में भी कार्यालय खोलने का प्रस्ताव है. सेवा केंद्र खुलने से लोगों को काफी राहत मिली है. नहीं तो हर काम के लिए पटना आना पड़ता था.
इसके पूर्व बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी से कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया और एक सुझाव पत्र सौंपा. जिस पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शत्रुघ्न सिन्हा ने विचार करने का भरोसा दिया. बैठक में चैंबर के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, महासचिव शशि मोहन, वरीय सदस्य सुबोध कुमार जैन, सावल राम ड्रोलिया, पवन भगत, सच्चिदानंद, मनोज आनंद, किशोर कुमार अग्रवाल, पशुपति नाथ पांडेय, संजय भरतिया आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें