Advertisement
कटाव पीड़ितों ने मांग को लेकर किया प्रदर्शन
लोगों ने सीओ को घेरा की नारेबाजी दानापुर : दियारे के पुरानी पानापुर के महादलित कटाव-पीड़ितों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को सीओ का घेराव कर नारेबाजी की. पीड़ितों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग के प्रखंड कार्यालय के सामने टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए एसडीओ व सीओ के खिलाफ […]
लोगों ने सीओ को घेरा की नारेबाजी
दानापुर : दियारे के पुरानी पानापुर के महादलित कटाव-पीड़ितों ने पुनर्वास की मांग को लेकर सोमवार को सीओ का घेराव कर नारेबाजी की. पीड़ितों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग के प्रखंड कार्यालय के सामने टायर जला कर सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए एसडीओ व सीओ के खिलाफ नारेबाजी की.
जाम के कारण सुबह साढ़े दस बजे से एक बजे तक दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित हो गया था. इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने सीओ का घेराव करते हुए नारेबाजी की. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया. प्रदर्शन कर रहे विजय राम, रंजीत राम, सुबोध , जवाहर व सुखनंद राम समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि जुलाई, 2013 में आयी बाढ़ से पुरानी पानापुर का महादलित टोला गंगा में विलीन हो गया था. इससे करीब 159 कटाव-पीड़ित परिवार विस्थापित होकर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्लास्टिक लगा कर ठंड, कड़ी धूप व बारिश में जीवन जीने को विवश हैं.
पीड़ितों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अनुमंडल व अचंल प्रशासन को जमीन खरीद कर मौजा हथियाकांध शाहपुर में बसाने के लिए आदेश दिया गया था. एसडीओ व उप समाहर्ता द्वारा महादलित के साथ भेदभाव व मनमाना रवैया के कारण आज तक विस्थापितों परिवारों को पुर्नवास नहीं कराया जा सका है.
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, डीएम व अपर समाहर्ता ने पिछले वर्ष क्रय नीति के तहत जमीन मुहैया करने के लिए प्राप्त आवंटन एक करोड़ रुपये आने के बाद भी एसडीओ व डीसीएलआर द्वारा मनमाना रवैया अपनाने के कारण आज तक जमीन की खरीदारी नहीं की गयी है.
लोगों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर जमीन खरीदारी नहीं की गयी, तो पुन: सड़क जाम व सीओ कार्यालय का घेराव किया जायेगा. सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जल्द ही हथियाकांध में जमीन क्रयनीति के तहत खरीदारी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement