9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख श्रद्धालुओं ने सीएम को किया सम्मानित

पटना : पटना में 350वें प्रकाश पर्व के उत्कृष्ट आयोजन के लिए नयी दिल्ली में सिख श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्मानित किया और उन्हें ‘गुरु प्यारा’ की उपाधि दी. शनिवार की रात बिहार निवास में आयोजित समारोह में अमृतसर के प्रख्यात कलाकार सरदार कुलवंत सिंह जी गिल ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भेंट की. […]

पटना : पटना में 350वें प्रकाश पर्व के उत्कृष्ट आयोजन के लिए नयी दिल्ली में सिख श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सम्मानित किया और उन्हें ‘गुरु प्यारा’ की उपाधि दी.
शनिवार की रात बिहार निवास में आयोजित समारोह में अमृतसर के प्रख्यात कलाकार सरदार कुलवंत सिंह जी गिल ने मुख्यमंत्री को कलाकृति भेंट की. एसजेएस पाल और लुधियाना के सरूप सिंह जी अलग द्वारा रचित पुस्तकों के समूह को नीतीश कुमार को प्रस्तुत किया गया. इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री को 500 सिख विभूतियों की एक अद्वितीय निदेशिका भेंट की गयी. मुख्यमंत्री ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 350वें प्रकाशोत्सव का सफल आयोजन बिहार के लिए गर्व की बात है. गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मस्थान तख्त श्री पटना साहिब में इस समारोह का भव्य व सफल आयोजन कराना हमारा कर्तव्य था. गुरु की प्रेरणा से बिहार की जनता को इसमें कामयाबी मिली. इससे पूरे समाज में महत्वपूर्ण संदेश गया है.
उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि समस्त बिहारवासियों का सम्मान है. इस अवसर पर सिख श्रद्धालुओं ने नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने की प्रशंसा की और कहा कि मुख्यमंत्री ने ऐसा अनूठा काम कर पूरे देश को एक नयी दिशा दी है. इससे समाज में अमन-चैन का वातावरण मजबूत हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें