इसके बाद एक कमरे में रखे बॉक्स का ताला तोड़ कर चोर एक लाख नकद व सोने के कंगन, झुमका, बाली, लॉकेट, चांदी के पायल आदि जेवरात लेकर चंपत हो गये. सुबह सोकर उठे बच्चों ने कमरे व बॉक्स के ताले टूटे व सामान तितर-बितर देख कर मछली विक्रेता को सूचना दी. सूचना पर पति व पत्नी घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.
इस मामले में मछली विक्रेता सनोज सहनी ने मनेर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की है. साथ ही पुलिस को बताया कि 27 अप्रैल को उसके छोटे भाई की शादी है, जिसके लिए रुपये व गहने रखे हुए थे.