पटना : केंद्रीय रिजर्व बटालियन के तर्ज पर बिहार में भी आइआर बटालियन का गठन किया जायेगा. इसमें कमांडेंट से लेकर सिपाही तक के 1107 पद सृजित किये गये हैं. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सृजित पदों में कमांडेंट का एक, उप या असिस्टेंट कमांडेंट के 11, इंस्पेक्टर के 12, एसआइ के 58, एएसआइ के 42, हवलदार के 147, सिपाही के 757 और सिपाही के 79 पद शामिल हैं. इसके अलावा डॉक्टर से लेकर सहायक अभियंता, कंप्यूटर सहायक और मेडिकल सहायक तक के पद भी शामिल हैं. यह तकनीकी पद एसआइ रैंक के बनाये गये हैं.
इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. इस रिजर्व बटालियन के गठन का मुख्य उद्देश्य राज्य में किसी आपात स्थिति में विधि-व्यवस्था को संभालना है. आपात स्थिति में यह बटालियन राज्य में कहीं भी कम-से-कम समय में पहुंच कर त्वरित गति से कार्य करेगा और विधि-व्यवस्था को नियंत्रित करने में सक्षम होगा. इस बटालियन के सभी जवानों को खासतौर से प्रशिक्षित किया जायेगा. खासकर उन्हें दंगा-फसाद की स्थिति से निबटने की विशेषज्ञता होगी.