Advertisement
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने की डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग
पटना : नगरपालिका निर्वाचन 2017 की चुनावी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की. उन्होंने जिलाधिकारियों से मतदाता सूची में मिल रही शिकायतों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि किसी भी स्तर पर इसकी समस्या आ […]
पटना : नगरपालिका निर्वाचन 2017 की चुनावी तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने गुरुवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग की. उन्होंने जिलाधिकारियों से मतदाता सूची में मिल रही शिकायतों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कहा कि किसी भी स्तर पर इसकी समस्या आ रही हो तो आयोग से इसकी स्वीकृति ले ली जाये. दोपहर में एनआइसी के माध्यम से हर जिलों से की गयी समीक्षा बैठक में बूथों के गठन को लेकर समीक्षा की गयी. किसी भी जिले ने बूथों के गठन को लेकर शिकायत नहीं की.
आयोग द्वारा पूर्व में ही बूथों के गठन को लेकर निर्देश जिलों को भेज दिया गया था. इसके बाद आयोग ने जिलों से इवीएम मशीनों की उपलब्धता और उसकी जांच के संबंध में बात की. साथ ही निर्देश दिया कि जिस जिले में इवीएम मशीनों की संख्या कम है वह इसे पड़ोसी जिले से आयोग के माध्यम से मांग करें. इसके साथ ही आयोग ने विधि-व्यवस्था को लेकर भी जिलों से बात की. मालूम हो कि इसी माह राज्य में नगरपालिका निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने वाली है. अगले माह में इसको लेकर मतदान कराया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement