10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजे गांव और कसबे

मसौढ़ी : पूरे अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी पूरी भक्तिभाव व श्रद्धा से मनायी गयी. इस मौके पर स्थानीय पुरानी बाजार स्थित शनिदेव मंदिर से भगवान श्रीराम व माता सीता की झांकी निकाली गयी. झांकी के आगे वानर सेना थी और जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. झांकी शहर की मुख्य […]

मसौढ़ी : पूरे अनुमंडल क्षेत्र में रामनवमी पूरी भक्तिभाव व श्रद्धा से मनायी गयी. इस मौके पर स्थानीय पुरानी बाजार स्थित शनिदेव मंदिर से भगवान श्रीराम व माता सीता की झांकी निकाली गयी. झांकी के आगे वानर सेना थी और जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे.
झांकी शहर की मुख्य सड़कों से होकर अनुमंडल चौराहा तक गयी.भक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो रहा था. मौके पर मुख्य पार्षद रजनीकांत कुमार , सोनू कुमार सिन्हा, विनोद यादव, पप्पू गांधी आदि मौजूद थे .उधर पुनपुन में भी आकर्षक झांकी मुखिया सद्गुरु प्रसाद के नेतृत्व में निकाली गयी, जो डाकबंगला के पास से निकल पूरे बाजार से होते हुए पुनपुन घाट तक गयी .झांकी की मुख्य विशेषता रही कि इसमें कई मुसलिम लोगों ने भी भाग लिया .
इधर, रामनवमी के मौके पर विभिन्न मंदिरों को सजाया गया था और सुबह से ही वहां पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी . इसके अलावे श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी रामनवमी के मौके पर ध्वजारोहण किया.
फतुहा. रामनवमी को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जी की पूजा को लेकर मंदिरों मे भीड़ देखी गयी. शहर के पुरानी चौक बजरंगबली मंदिर, गोविंदपुर बजरंगबली मंदिर,,कल्याण नाथ, मस्ताना घाट व समसपुर बजरंगबली मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ पूजा के लिए लगी रही. इधर, भव्य शोभायात्रा रामनवमी सेवा समिति, फतुहा द्वारा मुखिया मंटु यादव, बबलू यादव ,मनीष कुमार सिंह,टिपु सिंह, धर्मेंद्र कुमार व शिबू यादव द्वारा निकाली गयी. वहीं, आशीष पटेल के नेतृत्व में निकाला गया़
दनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में रामनवमी को लेकर हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के फरीदपुर बाजार,दनियावां बाजार और गांवों के मंदिरों व घरों में रामनवमी पर पूजा-अर्चना हुई.
बिक्रम. रामनवमी के अवसर पर महावीर सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को रामबाग मनोकामना सिद्ध मंदिर असपुरा से लगभग 12 बजे दिन में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. जुलूस का नेतृत्व महावीर सेवा समिति के कार्यकर्ता मदन दास , नगर अध्यक्ष सुनील कुमार, वार्ड पार्षद अवनीश कुमार, ओम प्रकाश, छोटन तिवारी, नवनील कुमार, अजय कुमार, श्रीराम,चंदन कुमार ,लव कुश कुमार, उत्तम कुमार, दीपक कुमार, संजीत गोस्वामी , ओनु कुमार, मनीष , ओम प्रकाश आदि कर रहे थे.
दुल्हिनबाजार/पालीगंज. प्रखंड के स्थानीय बाजार में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी.जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार व पालीगंज बाजार की सड़कों पर राम भक्त हाथों में झंडा-पताखा लेकर श्रीराम का जयकार करते हुए चल रहे थे.
मनेर. बुधवार को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की जयंती के अवसर पर बजरंग दल अखाड़ा के द्वारा भव्य झांकी व शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा मनेर नगर पंचायत के बालू पर स्थित ठाकुरबाड़ी से निकल कर महिनावां सूर्य मंदिर, महादेव स्थान व बस्ती रोड समेत पूरे नगर का भ्रमण किया. वहीं, कलाकारों ने मनेर थाना परिसर में तलवारबाजी, भाला, लाठी, बाना आदि का प्रदर्शन किया.
मौके पर दल के अध्यक्ष त्रिविक्रम पाठक, पूर्व पार्षद चंद्रभूषण मंडल, मनोज कुमार, प्रदीप साव, मनोज कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें