Advertisement
पालीगंज में ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, जाम
पालीगंज : बुधवार को थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव के पास पाली-किंजर मुख्य मार्ग के मधमा मोड़ पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दब कर ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चंडोस निवासी रामतवक्या सिंह का 18 वर्षीय पुत्र लालेश्वर कुमार मजदूरी करता करता था. वह बुधवार की […]
पालीगंज : बुधवार को थाना क्षेत्र के लालगंज सेहरा गांव के पास पाली-किंजर मुख्य मार्ग के मधमा मोड़ पर मिट्टी लदा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दब कर ट्रैक्टर पर सवार युवक की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार चंडोस निवासी रामतवक्या सिंह का 18 वर्षीय पुत्र लालेश्वर कुमार मजदूरी करता करता था. वह बुधवार की सुबह खेत से मिट्टी लेकर आ रहे ट्रैक्टर पर बैठ कर सड़क पर आ रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर सड़क पर चढ़ने लगा कि पलट गया. हादसे में लालेश्वर कुमार की मौत ट्रैक्टर के नीचे दब कर घटनास्थल पर हो गयी. वहीं, चालक भाग निकला.
इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए मुआवजे की मांग करते हुए पाली- किंजर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पालीगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार व सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने लोगों को समझा कर जाम हटाया. वहीं, पालीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ताड़ का पेड़ गिरने से बालक की मौत : दुल्हिनबाजार. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के रकसिया बलुआर में ताड़ के पेड़ पर तोता उतारने के लिए चढ़े किशोर की मौत ताड़ का पेड़ गिरने के कारण उसके नीचे दबने से हो गयी.
जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार के निजामपुर निवासी राजकुमार नट का 10 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार तोता उतारने के लिए रकसिया बलुआर में अपने दोस्तों के साथ गया था. जैसे ही वह तोता उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़ा की पेड़ सुखा होने के कारण अचानक गिर पड़ा जिससे दब कर उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना उसके एक दोस्त ने उसके घर निजामपुर गांव जाकर दी. सूचना पाते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचे.
दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम केलिए पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बालक चार भाई व तीन बहनों में सबसे बड़ा था. वहीं, उसकी मां रजंती देवी अस्पताल में भरती है.
फोटो:- दुल्हिनबाजार में किशोर की मौत पर रोते- बिलखते परिजन.
बिक्रम. बुधवार को पतूत-बिहटा मुख्य पथ पर कनपा पुल के समीप ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया , जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक की पालीगंज थाना के मसौढ़ा चौकी निवासी राजेश्वर पासवान का पुत्र रामायण कुमार (50 वर्ष) बताया जाता है.
मृतक उत्तरप्रदेश के बलिया में स्टेट बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत था. वह छुट्टी में घर आया हुआ था. छुट्टी समाप्त होने के बाद सुबह बैंक जाने के लिए निकला था जहां वह रास्ते में हादसे का शिकार हो गया. घटना की सूचना पर रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रभात कुमार शरण पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, चालक फरार बताया जाता है. मृतक के चचेरे भाई ने रानीतालाब थाने में ट्रकचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement