Advertisement
अब ऑनस्पॉट मिलेगा बिजली बिल
बिलिंग साॅफ्टवेयर को किया जा रहा अपग्रेड पटना : एक अप्रैल से बढ़ा हुआ बिजली टैरिफ दर लागू है. नये टैरिफ दर पर बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है. इसको लेकर मार्च माह में पेसू क्षेत्रों में ऑनस्पॉट बिलिंग के बदले बिजली उपभोक्ताओं को औसत बिल उपलब्ध कराये गये थे. हालांकि, अप्रैल माह […]
बिलिंग साॅफ्टवेयर को किया जा रहा अपग्रेड
पटना : एक अप्रैल से बढ़ा हुआ बिजली टैरिफ दर लागू है. नये टैरिफ दर पर बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जा रहा है. इसको लेकर मार्च माह में पेसू क्षेत्रों में ऑनस्पॉट बिलिंग के बदले बिजली उपभोक्ताओं को औसत बिल उपलब्ध कराये गये थे.
हालांकि, अप्रैल माह में उपभोक्ताओं को ऑनस्पॉट बिल मुहैया करायी जायेगी. लेकिन, बिल नये-पुराने दोनों टैरिफ स्लैबों के आधार पर जेनरेट किये जायेंगे. इसको लेकर सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन का काम चल रहा है और एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.
पेसू क्षेत्र के किसी उपभोक्ता की बिलिंग तिथि 15 मार्च से 14 अप्रैल है, तो 15 से 31 मार्च तक पुराने टैरिफ दर और एक से 14 अप्रैल तक नये टैरिफ दर पर बिजली बिल बनेगा. यह बिल औसत यूनिट के आधार पर जेनरेट किये जायेंगे. संबंधित उपभोक्ताओं के दो से तीन माह पहले के बिल के आधार पर आधे माह का बिल पुराने और आधे माह के बिल नये स्लैब पर तय किये जायेंगे. इसमें उपभोक्ता को नये-पुराने स्लैब की उलझन नहीं रहेगी.
सॉफ्टवेयर अपग्रेड की चल रही प्रक्रिया : बिलिंग सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू है. बिलिंग साॅफ्टवेयर में पुराने टैरिफ स्लैब, मीटरिंग चार्ज और अन्य फीचर को फीड किये गये थे. जिसको हटा कर अपग्रेड सॉफ्टवेयर में नये टैरिफ स्लैब के साथ-साथ अन्य सुविधाओं से जुड़े फीचर को भी फीड किया जा रहा है. एक सप्ताह से दस दिनों के अंदर साॅफ्टवेयर को अपग्रेड कर लिया जायेगा. इसके बाद ही ऑनस्पॉट बिलिंग की सुविधा शुरू होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement